लेटेस्ट न्यूज़

इस उस्मान की वजह से भड़क गया था नैनीताल, जानिए इसके साथ अब पुलिस ने क्या किया? IAS दीपक रावत ने ये बताया

यूपी तक

UP News: उत्तराखंड के नैनीताल में पिछले दिनों जो कुछ हुआ, उसने सिर्फ उत्तराखंड को ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश को भी चौंकाया. शांत रहने वाले नैनीताल ऐसा भड़का कि पर्यटक भी हैरान रह गए. अब आरोपी उस्मान गिरफ्तार है. इसी बीच आईएएस दीपक रावत ने पूरे मामले पर बयान दिया है.

ADVERTISEMENT

Nainital, Nainital crime, Nainital News, ias deepak rawat,  ias deepak rawat news, Nainital Rape, UP News, UP Viral news, up crime, uttarakhand, uttarakhand news, uttarakhand crime news, uttarakhand  news today, नैनीताल, यूपी न्यूज, आईएएस दीपक रावत
UP News (आरोपी उस्मान का फोटो)
social share

UP News: लखनऊ से 8 घंटे 13 min की दूरी और 400 किलोमीटर दूर स्थित उत्तराखंड के नैनीताल में हर समय-हर मौसम में पर्यटकों की भारी संख्या रहती है. मगर कुछ दिन पहले यहां एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया, जिससे पूरा नैनीताल भड़क गया और सड़कों पर आ गया. शांत शहर नैनीताल में उबाल लाने वाले इस कांड ने उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक को चौंका दिया.

यह भी पढ़ें...