इस उस्मान की वजह से भड़क गया था नैनीताल, जानिए इसके साथ अब पुलिस ने क्या किया? IAS दीपक रावत ने ये बताया
UP News: उत्तराखंड के नैनीताल में पिछले दिनों जो कुछ हुआ, उसने सिर्फ उत्तराखंड को ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश को भी चौंकाया. शांत रहने वाले नैनीताल ऐसा भड़का कि पर्यटक भी हैरान रह गए. अब आरोपी उस्मान गिरफ्तार है. इसी बीच आईएएस दीपक रावत ने पूरे मामले पर बयान दिया है.
ADVERTISEMENT

UP News (आरोपी उस्मान का फोटो)
UP News: लखनऊ से 8 घंटे 13 min की दूरी और 400 किलोमीटर दूर स्थित उत्तराखंड के नैनीताल में हर समय-हर मौसम में पर्यटकों की भारी संख्या रहती है. मगर कुछ दिन पहले यहां एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया, जिससे पूरा नैनीताल भड़क गया और सड़कों पर आ गया. शांत शहर नैनीताल में उबाल लाने वाले इस कांड ने उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक को चौंका दिया.









