मुजफ्फरनगर: दबंग की दबंगई का मुनादी अंदाज हो रहा वायरल, दलित परिवारों को सरेआम दी ये धमकी
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक व्यक्ति की दबंगई उस समय देखने को मिली जब उसने गांव मे बाकायदा मुनादी कराकर खुलेआम दलित परिवारों…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक व्यक्ति की दबंगई उस समय देखने को मिली जब उसने गांव मे बाकायदा मुनादी कराकर खुलेआम दलित परिवारों को धमकी तक दे डाली.
दरअसल चरथावल थाना क्षेत्र के पावटी खुर्द गांव में सोमवार को कुख्यात अपराधी रहे विक्की त्यागी के पिता राजबीर सिंह के द्वारा एक तुगलकी फरमान जारी किया गया है. जिसके चलते राजवीर सिंह ने गांव में बाकायदा मुनादी कराकर दलित समाज के लोगों को चेतावनी दी है.
मुनादी के दौरान गांव के किसी व्यक्ति ने इस नजारे को मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव के आदेश पर क्षेत्रीय पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
दबंग राजवीर सिंह ने मुनादी के जरिए ये संदेश दिया है कि अगर उसके खेत और ट्यूबवेल पर अगर कोई भी दलित समाज का व्यक्ति जाएगा तो उस पर पांच हजार रुपए का जुर्माना व 50 जूतों की सजा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मामले में एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि आरोपी राजवीर सिंह के ऊपर भविष्य में गुंडा अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. इधर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर तथाकथित प्रधान राजवीर सिंह और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बिना वर्दी सिपाही का गुस्सा CCTV में हुआ कैद, अब सोशल मीडिया में हो रहा वायरल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT