मुजफ्फरनगर: युवा पंचायत में RLD प्रमुख जयंत ने पीएम मोदी को चेतावनी देते हुए कही ये बात

संदीप सैनी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

आग्निपथ योजना के विरोध में मुजफ्फरनगर में आयोजित युवा पंचायत को संबोधित करते हुए आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने कहा- मैं आपसे आग्रह कर रहा हूं. अभी तो हम अच्छे रूप में आपके सामने हैं. बड़ी शांति से पंचायत कर रहे है. मोदी जी आपको बताया जाता है कि आप बहुत जिद्दी हो. मुजफ्फरनगर का आदमी आपसे ज्यादा जिद्दी है, क्योंकि ईमानदार आदमी जिद्दी होता ही है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित शाहपुर क्षेत्र में रविवार को अग्निपथ के विरोध में राष्ट्रीय लोकदल द्वारा युवा पंचायत का आयोजन किया गया था. आसपास के इलाकों से युवाओ ने पंचायत में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.

जयंत चौधरी ने कहा- हम अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं. अग्निपथ योजना को हम स्वीकार नहीं करते हैं. जनता स्वीकार नहीं करती है. देश के नौजवानो के साथ खिलवाड़ हो रहा है. आर्मी के साथ खिलवाड़ हो रहा है. देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इसलिए हम इसका जमकर विरोध कर रहे हैं. जिसके चलते हम युवा पंचायत कर रहे हैं और लगातार जनता के बीच जा रहे हैं.

जयंत चौधरी ने कहा- सरकार का जब भी कोई आंदोलन होता है तो कहा जाता है कि राजनीतिक आंदोलन है. राजनीति अगर नौजवान के रोजगार के मुद्दे पर पर नहीं होगी किसान के मुद्दे पर नहीं होगी तो फिर किस मुद्दे पर राजनीति होगी. विपक्षी पार्टियों की ये जिम्मेदारी रहती है.

उदयपुर मामले पर जयंत चौधरी ने कहा…

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जयंत चौधरी ने उदयपुर में कन्हैया लाल की हुई निर्मम हत्या पर बोलते हुए कहा कि कन्हैया की हत्या बहुत ही शर्मनाक और एक अमानवीय कृत घटना है. उसकी पूरी सजा आरोपियों को मिलनी चाहिए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बीजेपी नेता के साथ कन्हैया लाल के हत्यारे का वायरल हो रहे फोटो पर बड़ा बयान देते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि कहीं ना कहीं जब दिमाग का पर्दा जब बंद हो जाता है तो लोग ऐसी विचारधारा से जुड़ जाते हैं. जो बीजेपी में जाते हैं उन्हें ट्रेनिंग मिलती है इन चीजों की शायद. नुपूर शर्मा के मामले में जयंत चौधरी ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी का भी अपना एक तर्क है. हमें संवेदनशील रहना चाहिए. उन्होंने सच में आग लगाई है देश में. वो इसकी जिम्मेदार हैं.

शामली: जयंत चौधरी ने पीएम मोदी और सीएम योगी को बताया कागजी शेर, कही ये बात

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT