मुस्कान की मां ने जावेद संग तय किया था बेटी का निकाह, दूल्हे ने आखिरी समय किया कुछ ऐसा, बुरी तरह टूटी दुल्हन
UP News: सहारनपुर की मुस्कान का निकाह आखिरी समय में टूट गया. दरअसल उसके दूल्हे जावेद ने निकाह के आखिर समय में ऐसा कुछ किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: सहारनपुर के थाना कुतुबशेर क्षेत्र के मानक मऊ में मुस्कान नामक युवती का निकाह होना था. निकाह की सभी तैयारियां पूरी थीं. बारात भी धूमधाम से पहुंच चुकी थी, लेकिन जैसे ही दूल्हा जावेद ने मैरिज हॉल में खड़ी बाइक देखी, उसका मूड बदल गया. आरोप है कि जावेद ने दहेज में बाइक देखकर नाराजगी जताई और शादी से इनकार कर दिया. उसने निकाह मंडप में ही स्कॉर्पियो कार की मांग रख दी.









