मुस्कान को साहिल का नशा था...पति की हत्यारन के बारे में ये सब क्या बता गईं प्रेमी की नानी
Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में मुख्य आरोपी साहिल शुक्ला से मिलने उसकी नानी जेल पहुंचीं. उन्होंने सौरभ की मौत पर दुख जताया और कहा कि घटना के लिए दो नशे जिम्मेदार थे. पढ़ें पूरी खबर.
ADVERTISEMENT

Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ के बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में मुख्य आरोपी साहिल शुक्ला की नानी 26 मार्च, बुधवार को उससे जेल में मिलने पहुंचीं. उन्होंने सौरभ की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया और साथ ही साहिल को लेकर कई अहम बातें भी साझा कीं. दूसरी ओर, जेल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि साहिल की नानी से जेल मैनुअल के नियमों के अनुसार ही मुलाकात कराई गई.
साहिल की नानी ने क्या कहा?
साहिल की नानी ने मुलाकात के बाद कहा, "मैं साहिल से मिलने जरूर आई हूं लेकिन मुझे सौरभ की मौत का बहुत दुख है. कल भी साहिल से मिलने आई थी, लेकिन आधार कार्ड न होने की वजह से मुलाकात नहीं हो सकी थी." उन्होंने बताया कि वह साहिल के लिए कपड़े, नमकीन और खाने-पीने का सामान लेकर आई थीं.
इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा, "जेल के अंदर उसने मुझसे ज्यादा कुछ नहीं कहा. सिर्फ इतना कहा कि मैं ठीक से रहूं. मेरा हालचाल लिया." उन्होंने पूरी घटना के लिए दो नशों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि साहिल को मुस्कान का नशा था और मुस्कान को साहिल का.
यह भी पढ़ें...
तंत्र-मंत्र की बात पर क्या बोलीं नानी?
साहिल के तंत्र-मंत्र करने की अटकलों को नानी ने पूरी तरह से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, "वह तंत्र-मंत्र कुछ नहीं करता था. दुनिया में कोई तंत्र-मंत्र नहीं होता. अगर होता है तो मेरे ऊपर करके दिखाओ. अगर यह साबित हो जाता है तो मैं सारी गलती साहिल की मानूंगी."
साहिल और मुस्कान के रिश्ते को लेकर क्या कहा?
मुस्कान और साहिल के संबंधों पर बोलते हुए नानी ने कहा, "उसका मुस्कान से कोई रिश्ता नहीं था. ऐसे ही मिलते-जुलते हुए दोनों की बातचीत होने लगी और एक साथ आ गए."
जेल में कैसा है साहिल का हाल?
सीनियर जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल ने बाल कटवाने की इच्छा जताई थी, जिसे जेल प्रशासन ने स्वीकार कर लिया और उसके बाल छोटे करवा दिए गए हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि साहिल के साथ जेल में किसी भी तरह की मारपीट या दुर्व्यवहार नहीं हुआ है. फिलहाल साहिल को किसी काम में नहीं लगाया गया है, लेकिन 10 दिन पूरे होने के बाद उसे जेल के किसी काम में लगाया जा सकता है.
कैसे हुई नानी से मुलाकात?
जेल अधीक्षक के अनुसार, साहिल की नानी ने नियमानुसार मुलाकात की पर्ची भरी थी. चूंकि जेल मैनुअल के तहत परिजनों को मिलने की अनुमति होती है और नानी भी इसी कैटेगरी में आती हैं, इसलिए उन्हें मुलाकात की इजाज़त दी गई.