बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को मऊ कोर्ट से बड़ी राहत, इस मामले में मिली जमानत

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ सीट से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) शुक्रवार को मऊ कोर्ट से जमानत मिल गई है. अब्बास अंसारी के साथ उनके छोटे भाई उमर अंसारी को भी जमानत मिली है. अब्बास अंसारी मऊ के एमपी एमएलए श्वेता चौधरी की कोर्ट में हाजिर हुए थे, जहां उन्हें विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लघंन के मामले में दर्ज मुकदमे में जमानत मिली है.

बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान बतौर सुभासपा प्रत्याशी अब्बास अंसारी ने अपने छोटे भाई उमर के साथा आचार संहिता का उल्लघंन किया था. इस मामले में अब्बास सहित तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था.

बता दें कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को अंतरिम राहत देते हुए आर्म्स एक्ट केस में गिरफ्तारी से 4 हफ्ते की रोक लगा दी थी. इतना ही नहीं कोर्ट ने इस मामले में में यूपी सरकार से जवाब भी मांगा है.  गिरफ्तारी पर रोक लगते ही अब्बास सैफई पहुंचे और अखिलेश यादव से मुलाकात भी की. बुधवार को कोर्ट से राहत मिलने के बाद गुरुवार को अब्बास अंसारी सैफई पहुंचे और मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि एमपी/एमएलए कोर्ट की ओर से अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित कर दिया था. अब्बास अंसारी की तलाश में लखनऊ पुलिस ने यूपी में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी करने के साथ ही पंजाब और राजस्थान में भी धरपकड़ की कोशिश की गई थी. इसके बाद अब्बास अंसारी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने सैफई पहुंचे राकेश टिकैट, अखिलेश यादव को लगाया गले

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT