मुख्तार अंसारी की और बढ़ेंगी मुश्किलें! गैंगस्टर मामले में कोर्ट ने मुकर्रर की फैसले की तारीख

विनय कुमार सिंह

ADVERTISEMENT

uptak_2021_08_8ad40b12_86a8_4b10_9fae_9433e84bee8d_Mukhtar_Ansari
uptak_2021_08_8ad40b12_86a8_4b10_9fae_9433e84bee8d_Mukhtar_Ansari
social share
google news

Uttar Pradesh News: माफिया डॉन और मऊ से पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं . मुख्तार अंसारी पर विचाराधीन गैंगस्टर ऐक्ट के मामले में शनिवार को फैसला सुनाया जाना था. इस बीच कोर्ट ने अब इस मामले में जजमेंट सुनाने के लिए 13 जून की तारीख तय की है. बता दें कि मुख्तार के खिलाफ गैंगस्टर का मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

मुख्तार अंसारी की और बढ़ेंगी मुश्किलें!

बता दें 14 साल पहले 2009 में कपिल देव सिंह हत्याकांड और मीर हसन द्वारा हत्या के प्रयास केस मामले के आधार पर मुख्तार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया गया था. गैंगस्टर एक्ट का यह केस गाजीपुर के करंडा थाने और मोहम्दाबाद थाने में दर्ज हुआ था. इस मामले में बीते 6 मई को भी सुनवाई हुई थी. इस दौरान कोर्ट ने 20 मई की तारीख तय की थी, जिस पर फैसला आना था लेकिन अब ये फैसला आगामी 13 जून को आएगा. इस की पुष्टि मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली ने की है. लियाकत अली के अनुसार मुख्तार अंसारी पर अब गाजीपुर की गैंगस्टर कोर्ट में ये अंतिम मामला है.

गैंगस्टर मामले में कोर्ट ने मुकर्रर की फैसले की तारीख

मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली ने बताया कि, ‘पहले दो मामलों में मुख्तार अंसारी को 10 – 10 साल की सजा हो चुकी है, जबकि एक केस में पिछले 17 मई को मुख्तार दोषमुक्त हो चुके हैं. अब ये एक मामला इस कोर्ट में लंबित है जिसमें 13 जून को फैसला आएगा.’ लियाकत अली के अनुसार उनके क्लाइंट उस समय जेल में थे.मामले के विवेचक ने मुख्तार पर 120बी आईपीसी की धारा के तहत केस में नाम जोड़ दिया था. जिसके बाद गैंग चार्ट में कपिल सिंह हत्याकांड और मीर हसन पर हमले का मामला शामिल कर गैंगेस्टर ऐक्ट का मामला मुख्तार पर कायम किया गया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT