MP चुनाव में कांग्रेस-सपा के बीच रार पर ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने अखिलेश के लिए कही ये बात
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य राव सिंधिया ने कहा कि शायद अखिलेश यादव को भी देर से ही सही जागरूकता पैदा हो गई कि कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा क्या है?
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन की दो पार्टियां सपा और कांग्रेस के बीच रार मची हुई है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत एक भी सीट नहीं दिये जाने से नाराज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल में बेहद तल्ख रुख अपनाया था. अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस पर विश्वासघात का आरोप लगाया और सवाल किया है कि अगर कांग्रेस पार्टी ऐसा व्यवहार करेगी तो उस पर कौन भरोसा करेगा.









