MP चुनाव में कांग्रेस-सपा के बीच रार पर ज्‍योतिरादित्‍य माधवराव सिंधिया ने अखिलेश के लिए कही ये बात

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन की दो पार्टियां सपा और कांग्रेस के बीच रार मची हुई है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत एक भी सीट नहीं दिये जाने से नाराज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल में बेहद तल्ख रुख अपनाया था. अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस पर विश्वासघात का आरोप लगाया और सवाल किया है कि अगर कांग्रेस पार्टी ऐसा व्यवहार करेगी तो उस पर कौन भरोसा करेगा.

इस बीच, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य राव सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोला है.

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर एमपी के ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा,

“जिस कांग्रेस पार्टी ने सदैव जातिगत जनगणना का विरोध किया है. चाहे मंडल कमीशन के समय में या वीपी सिंह के समय में. कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग का सदैव विरोध किया, मध्य प्रदेश में कभी भी पिछड़े वर्ग का मुख्यमंत्री नहीं होने दिया, कांग्रेस ने पूर्व से पिछड़े वर्ग का विरोध किया है और आज वो कांग्रेस पिछड़े वर्गों की बात कर रही है.

उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस ने हमेशा पिछड़े वर्ग का शोषण किया, आज वो पिछड़े वर्ग की बात कर रही है. जिस कांग्रेस ने सदैव दलित समाज का शोषण किया. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को चुनाव हराया. जिसने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को हराया, उसे पद्मश्री से सम्मान दिया है, वो कांग्रेस पार्टी दलितों की बात करेगी?

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव के लिए कही ये बात

सिंधिया ने आगे कहा कि दूसरों पर टिप्पणी करने से पहले खुद के गिरेबान झांक कर देखें. सिंधिया ने कहा कि शायद अखिलेश यादव को भी देर से ही सही जागरूकता पैदा हो गई कि कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा क्या है?

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है 17 नवंबर को मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी. इन्होंने जो भ्रष्टाचार किया है, जो वादा खिलाफी किया है, पूर्ण रूप से इसका दंड मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस को देगी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT