UP में फिर एक्टिव हुआ मॉनसून! 19-20 अगस्त को प्रदेश में बारिश का अनुमान, यहां गिरेगी बिजली

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मॉनसून फिर एक बार सक्रिय हुआ है. सूबे में हो रही बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. वहीं, लखनऊ मौसम केंद्र के ताजा अपडेट के अनुसार, शनिवार और रविवार को लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जिलों में बादलों की आवाजाही रहेगी. कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है. गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और इसके आसपास के इलाकों में शांवर ताड़के बारिश भी हुई, जिससे मौसम अब सुहाना हो गया है. वहीं, मौसम विभाग ने कई जिलों में बदल गरजने के बाद बिजली गिरने की भी संभावना जताई है.

इन जिलों में गिर सकती है आकाशीय बिजली?

मौसम विभाग के अनुसार, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र जिले में आकाशीय बिजली गिरने की सबसे ज्यादा संभावना है. इसके साथ ही हमीरपुर, संत रविदासनगर, कानपुर, कानपुर देहात, आगरा, औरैया, इटावा और इसके आसपास के इलाकों में बदाल गरजने और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.

आकाशीय बिजली गिरने पर क्या न करें?

  • घर में रहें, खिड़खियां-दरवाजे बंद रखें और संभव हो तो यात्रा करने से बचें.
  • सुरक्षित आश्रय लें, पेड़ों के नीचे न खड़े हों.
  • कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवार का सहारा न लें.
  • बिजली के उपकरणों को अनप्लग न करें.
  • जहां पानी ज्यादा हो, वहां न जाएं.
  • उन सभी वस्तुओं से दूर रहें, जो बिजली का संचानल नहीं करती हैं.
  • सावधानी से वाहन चलाएं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT