T20 विश्व कप नहीं खेलेंगे मोहम्मद शमी, क्या लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? BCCI सचिव जय शाह ने ये बताया 

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Mohammad Shami News: सोमवार, 11 मार्च को भारतीय राष्ट्रीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बड़ी खबर सामने आई. आपको बता दें कि भारतीय पेसर मोहम्मद शमी आगामी टी-20 विश्व कप में हिस्सा नहीं लेंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने बताया कि टखने की सर्जरी से उबर रहे मोहम्मद शमी इस साल सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के के दौरान वापसी कर सकते हैं. भारत सितंबर में दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगा.    

आपको बता दें कि शमी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला से बाहर रहे. पिछले महीने हुई टखने की सर्जरी के कारण वह बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 22 मार्च से शुरू हो रहे आगामी सत्र से भी बाहर रहेंगे. शमी ने भारत के लिए अपना पिछला मैच एकदिवसीय विश्व कप में खेला था.

 

 

शमी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव?

लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. चुनावी रणभूमि में उतरने के लिए सभी सियासी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जनता भी तैयार है और अपनी-अपनी बात को प्रमुखता से नेताओं के सामने रख रही है. इसी बीच मूल रूप से यूपी के अमरोहा जिले के रहने वाले क्रिकेटर मोहम्मद शमी भी सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, मोहम्मद शमी के गांव वालों ने उनसे बड़ी मांग कर दी है. गांव वालों का कहना है कि शमी को लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए. 

‘शमी हम तुम्हारें साथ हैं’

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव में ग्रामीणों ने साफ कर दिया है कि मोहम्मद शमी को मुस्लिम समुदाय की अगुवाई करनी चाहिए और चुनाव लड़ना चाहिए. शमी को मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधित्व करना चाहिए. अगर शमी लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो पूरा गांव उनका साथ देगा.

 

 

गांव के कुछ लोगों का ये भी कहना है कि शमी को संभल या मुरादाबाद की लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहिए. यहां से अगर शमी चुनाव लड़ते हैं तो पूरा गांव उनका साथ देने के लिए तैयार है. बता दें कि गांव वालों ने शमी को चुनाव लड़वाने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. इस दौरान शमी के गांव के लोगों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगर शमी को पश्चिम बंगाल की लोकसभा सीट से भी मैदान में उतारती है, तो पूरा गांव उनके साथ है और वह शमी को चुनाव लड़वाने के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT