UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में बारिश संग ओले पड़ने का भी अलर्ट
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम ने करवट ली है. हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.…
ADVERTISEMENT
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम ने करवट ली है. हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इसी बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने यूपी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की माने तो यूपी में आज और कल यानी 30 मार्च और 31 मार्च को बारिश की आशंका है. इसी के साथ मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टी की संभावना भी जताई है.
यूपी में बारिश और ओलावृष्टी का अलर्ट जारी
IMD की आशंका के मुताबिक, यूपी में आज और कल लोगों को बारिश के साथ तेज आंधी का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने यूपी के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टी की भी संभावना जताई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
राजधानी लखनऊ की बात की जाए तो आज यानी 30 मार्च को लखनऊ में बारिश की संभावना ज्यादा नहीं है. मगर बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग की माने तो कल यानी 31 मार्च को राजधानी लखनऊ में गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है.
पश्चिम यूपी में भी बदलेगा मौसम
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग के अनुसार, 30 मार्च यानी आज सुबह से ही पश्चिम यूपी में बादल छाए रह सकते हैं. इसके साथ ही पश्चिम यूपी में भी बारिश की पूरी संभावना है. मौसम विभाग की माने तो नोएडा और गाजियाबाद में आज भी बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने यूपी के ज्यादातर हिस्सों में हल्की बारिश की भी आशंका जताई है.
इन जिलों में हो सकती है ओलावृष्टी
ADVERTISEMENT
बारिश के साथ मौसम विभाग ने यूपी में ओलावृष्टी का भी अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, यूपी के मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बरेली, बदायूं, आगरा, अलीगढ़, एटा, हरदोई, लखीमपुर खीरी, मथुरा, मेरठ, सहारनपुर, शामली, बागपत, बिजनौर, हरदोई, पीलीभीत आदि जिलों में ओलावृष्टी हो सकती है. मौसम विभाग ने ओलावृष्टी की चेतावनी देते हुए यूपी के किसानों को भी अलर्ट कर दिया है.
ADVERTISEMENT