मेरठ सांसद अरुण गोविल देने लगे जेल में हत्यारिन मुस्कान और साहिल को रामायण, तभी दोनों ये बोले पड़े
UP News: मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल ने मेरठ जेल में जाकर कैदियों को रामायण दी है. इस दौरान भाजपा सांसद ने साहिल और मुस्कान को भी रामाणय दी. इस दौरान मुस्कान और साहिल का गजब रिएक्शन सामने आया है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: मेरठ के सांसद अरुण गोविल रविवार को मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में रामायण बांटने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभी कैदियों को रामायण दी. मेरठ जेल में ही सौरभ राजपूत हत्याकांड के आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल बंद हैं. भाजपा सांसद ने मुस्कान और साहिल को भी रामायण दी.









