बरेली: आजम खान के समर्थन में उतरे मौलाना शहाबुद्दीन, अखिलेश को दी ये सलाह
Bareilly News: विधानसभा अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) की विधायकी को रद्द कर दिया है. इस फैसले…
ADVERTISEMENT
Bareilly News: विधानसभा अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) की विधायकी को रद्द कर दिया है. इस फैसले के बाद राजनीति गरमा गई है. जहां कुछ जगह इस फैसले पर खुशी मनाई जा रही है तो वहीं कुछ जगहों पर इस फैसले का विरोध भी हो रहा है. इसी बीच बरेली (Bareilly) के आला हजरत दरगाह के प्रचारक और ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी (Maulana Shahabuddin Razvi Bareilvi) ने आजम खान की विधायकी रद्द किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष का यह फैसला इंसाफ पर आधारित नहीं है क्योंकि जनता ने उनको चुनकर भेजा है इसलिए विधानसभा अध्यक्ष का यह फैसला इंसाफ नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि आजम खान इस वक्त मुश्किलों में है. इस समय समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को उनके साथ खड़ा होना चाहिए.
मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने आजम खान को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी को आजम खान की मुश्किलों में उनके साथ खड़ा होना चाहिए और उनकी मुश्किलों को दूर करने के लिए आंदोलन भी करने चाहिए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
फैसले पर उठाए सवाल
मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा कि जहां तक विधायकी की बात है, रामपुर की जनता ने उन्हें चुन कर विधानसभा भेजा है. वो चुनाव जीतकर यहां तक आए हैं. अब जब जनता ने ही उनको चुनकर विधानसभा सदस्य बनाया तो फिर विधानसभा अध्यक्ष कैसे इतनी जल्दी उनकी विधायकी को रद्द कर सकता है.
ADVERTISEMENT
क्यों चली गई आजम की विधायकी
दरअसल आजम खान ने रामपुर की मिलक विधानसभा में एक चुनावी भाषण के दौरान आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की थीं. इसकी शिकायत भाजपा नेता ने की थी. इसी मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट 27 अक्टूबर को अपना फैसला सुनाते हुए आजम खान को दोषी करार दिया था.हेट स्पीच मामले में आजम खान को 3 साल की सजा सुनाई गई थी जिसके बाद उनकी विधायकी भी चली गई है.
ADVERTISEMENT
3 साल की सजा सुनते ही आजम खान की प्रतिक्रिया सामने आई, कहा- मैं इंसाफ का कायल हो गया
ADVERTISEMENT