लेटेस्ट न्यूज़

वो मौलाना भूल गया कि शासन किसका है?... बरेली में बवाल के बाद जमकर बरसे CM योगी, खूब सुनाया

यूपी तक

यूपी में शुक्रवार को बरेली में जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा को लेकर सीएम योगी का रिएक्शन सामने आया है. सीएम योगी ने साफ लफ्जों में चेतावनी देते हुए कहा कि बवाल करने वालों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि उनकी आने वालीं पीढ़ियां दंगा करना भूल जाएंगी.

ADVERTISEMENT

UP Tak
CM योगा- तस्वीर: इंडिया टुडे.
social share
google news

'आई लव मोहम्मद' प्रोटेस्ट को लेकर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भड़की हिंसा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला रिएक्शन सामने आ गया है. सीएम योगी ने सख्त लहजे में कहा है कि बवाल करने वालों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि उनकी आने वालीं पीढ़ियां दंगा करना भूल जाएंगी. मालूम हो कि इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के संस्थापक मौलाना तौकीर राजा के कहने पर जुमे की नमाज के बाद बरेली में भीड़ जमा हुई थी. प्रशासन का आरोप है कि भीड़ में मौजूद अराजकतत्वों ने नारेबाजी करते हुए जब माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तब पुलिस ने लाठीचार्ज किया. 

CM योगी ने दी ये चेतावनी

एक कार्यक्रम में बरेली में हुए बवाल पर प्रतिक्रया देते हुए सीएम योगी ने कहा, "आपने देखा होगा कल बरेली के अंदर क्या हुआ. वो मौलाना भूल गया कि शासन किसका है? वो ये मानता था कि हम धमकी देंगे और हम जबरदस्ती जाम कर देंगे. हमने कहा जाम नहीं होगा, कर्फ्यू भी नहीं लगेगा. लेकिन कर्फ्यू का सबक तुम्हें ऐसा सिखा देंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ियां दंगा करना भूल जाएंगी."

उन्होंने आगे कहा, "क्या तरीका है ये...आप सिस्टम को ब्लॉक करना चाहते हैं. यूपी के अंदर 2017 से पहले यही होता था. हम इसी बात को कह सकते हैं कि 17 के बाद हमने कर्फ्यू भी नहीं लगने दिया और ऐसे बैरियर को चुन-चुन कर के वे जिस प्रकार की भाषा को समझते थे, उस प्रकार की भाषा से उनको समझाकर सजा दिलाने का काम भी किया है."

यह भी पढ़ें...

यहां देखें पूरा वीडियो


सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए ये साफ निर्देश

इस मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ भी काफी नाराज बताए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर रात अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सख्त निर्देश जारी किए. सीएम ने कहा कि ‘I Love Muhammad’ के नाम पर माहौल बिगाड़ने, भीड़ जुटाने और पुलिस के साथ झड़प करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि ऐसे तत्वों को भविष्य के लिए भी कड़ा सबक सिखाया जाए, ताकि कोई कानून व्यवस्था से खिलवाड़ न कर पाए. मुख्यमंत्री ने हिंसा की साजिश, गोकशी कांड, दुर्गा पूजा व विसर्जन संबंधी सुरक्षा इंतजामों का भी बारीकी से जायजा लिया और अफसरों को चुस्त भूमिका निभाने को कहा है. 

मौलाना तौकीर रजा के उकसावे के बाद ये हिंसा हुई?

बरेली प्रशासन का आरोप है कि मौलाना तौकीर रजा के उकसावे के बाद ये हिंसा हुई. इस पूरे मामले को लेकर योगी सरकार ने साजिश वाले एंगल से भी जांच शुरू कर दी है. इस बीच खबर मिली है कि तौकीर रजा पुलिस की निगरानी में रखे गए हैं. मालूम हो कि देर रात पुलिस ने तौकीर राजा को उनके करीबी के घर से किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट भी कर दिया था. इस मामले में मौलाना तौकीर राजा की गिरफ्तारी भी संभव है. जुमे की नमाज के बाद मौलाना तौकीर राजा ने प्रशासन के मना करने के बावजूद इस्लामिया मैदान में लोगों को पहुंचाने की अपील की थी. इसके बाद माहौल बिगड़ा, फिर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज किया था. 

प्रशासन ने किया ये दावा 

प्रशासन का दावा है कि पहले ही धार्मिक संगठन को सूचित कर दिया था कि जिले में धारा 163 बीएनएसएस (आपात स्थिति में आदेश जारी करने की शक्ति) लागू है, इसलिए प्रदर्शन के लिए लिखित अनुमति जरूरी है. इसके बावजूद नमाज के बाद कई लोग सड़कों पर निकल आए और शांति भंग करने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें: बरेली में देर रात कहां शिफ्ट किए गए तौकीर रजा? जुमे की नमाज के बाद हुए लाठीचार्ज को लेकर मामला बढ़ा, अब पुलिस ले रही ये ऐक्शन

    follow whatsapp