मथुरा: बुखार का कहर, सीएमओ के पैरों में गिरकर बुजुर्ग बोले, ‘मेरे बच्चों को बचा लो’
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बुखार ने बच्चों की जिंदगियों पर ग्रहण लगा दिया है. फिरोजाबाद में बुखार से मौतों का आधिकारिक आंकड़ा 50…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बुखार ने बच्चों की जिंदगियों पर ग्रहण लगा दिया है. फिरोजाबाद में बुखार से मौतों का आधिकारिक आंकड़ा 50 पहुंच गया है और मथुरा से भी चिंताजनक रिपोर्ट आ रही हैं. मथुरा में वायरल बुखार, डेंगू , स्क्रब टाइफस बीमारी लगातार अपने पैर पसारती ही जा रही है. इस बीमारी ने मथुरा के कई गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है. मथुरा में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमे कोंह में 10, जचोदा में 2, जनसुटी में एक की मौत हुई है.









