लेटेस्ट न्यूज़

‘खूब गिड़गिड़ाया और आंखें बंद कर नीचे गिरा’, सजा सुनने के बाद माफिया डॉन मुख्तार का हुआ ये हाल

सिद्धार्थ गुप्ता

गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया. आज यानी शुक्रवार को मुख्तार की सजा पर फैसला होगा. दोषी करार दिए जाने के बाद जेल में बंद मुख्तार का बुरा बाल हो गया.

ADVERTISEMENT

सुबह 5 बजे सोता है और किसी नहीं करता बात...जेल में बंद मुख्तार अंसारी की इस बात से उड़ी नींद
सुबह 5 बजे सोता है और किसी नहीं करता बात...जेल में बंद मुख्तार अंसारी की इस बात से उड़ी नींद
social share

Mukhtar Ansari: वक्त हर किसी का बदला है. राजा कब रंक बन जाए और रंक कब राजा बन जाए, ये कोई नहीं जानता. कुछ ऐसा ही माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के साथ हुआ है. दरअसल माफिया मुख्तार कानून के शिकंजे में ऐसा फंसा है कि अब उसे भी अपने चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा दिख रहा है. कुछ ऐसा ही कल यानी गुरुवार को देखने को मिला. दरअसल जब एक बार फिर गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया तो ये माफिया डॉन तनाव में आ गया और अपने दोनों आंखों से हाथों को बंद करके नीचे की तरफ गिर गया.

यह भी पढ़ें...