लखनऊ: कुत्ते ने प्राइवेट पार्ट पर काटा, ओनर ने कहा- कुत्ता मत कहो, रॉनी पांडेय है इसका नाम
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में डॉग ओनर कहा रहा है- कुत्ता मत कहो इसे. डॉग ओनर ने कहा कि…
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में डॉग ओनर कहा रहा है- कुत्ता मत कहो इसे.
डॉग ओनर ने कहा कि मैं पांडेय तो मेरा कुत्ता भी पांडेय, रॉनी पांडेय नाम है इसका.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
दरअसल कृष्णा नगर क्षेत्र के रहने वाले राजेंद्र पांडेय के कुत्ते ने पिछले दिनों एक युवक के प्राइवेट पार्ट पर कार्ट लिया.
इसपर पीड़ित ने कुत्ता और उसके मालिक के खिलाफ एफआईआर लिखवा दी.
ADVERTISEMENT
राजेंद्र के छोटे भाई शंकर को पुलिस ले गई और कुत्ते को लगर निगम. फिलहाल दोनों को छोड़ दिया गया है.
इस संबंध में यूपी तक ने राजेंद्र पांडेय से बात की. उन्होंने कहा- कुत्ता थोड़ा शरारती है.
ADVERTISEMENT
जिस शख्स को कुत्ते ने काटा, वह उनके घर पर छोटे भाई को बुलाने आया था.
राजेंद्र का कहना है कि कुत्ता उनके घर का महत्वपूर्ण सदस्य है. उसके बगैर एक पल भी नहीं रह सकते.
उन्होंने बताया कि परिवार धार्मिक होने के कारण कुत्ता भी धार्मिक है. रोज पूजा के बाद टीका लगवाता है.
राजेंद्र ने बताया कि कुत्ता उनके साथ ही सोता है. साथ टहलता और खाता है.
कोई घर में जबरदस्ती घुसता है तो वो काट लेता है.
ADVERTISEMENT