घर का सामान कांपने लगा…तेज गड़गड़ की आवाज और हिलने लगा दिल्ली NCR, सुबह 5.36 बजे आए भूकंप से डरे लोग
Bhukamp in Delhi: सोमवार सुबह 5.36 बजे आए इस भूकंप की वजह से कई सेकंड तक दिल्ली एनसीआर की धरती हिली है. रिक्टर स्केल पर वैसे तो भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है. मगर इसके झटके इतने तेज थे कि इसने लोगों को डरा दिया और उन्हें दहशत में ले आया.
ADVERTISEMENT

Earthquake in Delhi: नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली एनसीआर में लोग आज सुबह अपने-अपने घरों में सो रहे थे. समय सुबह 5.36 बजे का था. जिन लोगों को सुबह की शिफ्ट में दफ्तर जाना था, वह ऑफिस जाने की तैयारियां कर रहे थे. मगर तभी धरती हिलने लगी और जो नींद में थे, उनकी भी आंख खुल गई. धरती डोली और साथ में तेज गड़गड़ की आवाज भी सुनाई दी. लोग समझ गए कि दिल्ली एनसीआर में तेज भूकंप (bhukamp in Delhi NCR) आ चुका है. फिर जल्दी से जल्दी लोगों ने अपने-अपने घरों से बाहर आना शुरू कर दिया.
सोमवार सुबह 5.36 बजे आए इस भूकंप की वजह से कई संकेड तक दिल्ली एनसीआर की धरती हिली है. रिक्टर स्केल (Richer scale) पर वैसे तो भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है. मगर इसके झटके इतने तेज थे कि इसने लोगों को डरा दिया और उन्हें दहशत में ले आया.
भूकंप का केंद्र दिल्ली था
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, भूकंप का केंद्र दिल्ली स्थित धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था. यहां एक झील है, यहीं भूकंप का केंद्र (Earthquake epicenter) था. इसका केंद्र करीब 5 किलोमीटर की गहराई में था.
यह भी पढ़ें...
पीटीआई को एक अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र में हर 2 से 3 साल में छोटी तीव्रता वाले भूकंप महसूस किए जाते रहे हैं. आखिरी बार यहां साल 2015 में 3.3 तीव्रता वाला भूकंप भी महसूस किया गया था. बता दें कि भूकंप के ये झटके दिल्ली से सटे पड़ोसी राज्यों में भी महसूस किए गए हैं. राहत की बात ये है कि अभी तक जान-माल के किसी भी नुकसान की सूचना नहीं आई है.
पीएम मोदी का भी आया रिएक्शन
दिल्ली एनसीआर में आए भूकंप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी रिएक्शन (PM Modi reaction) सामने आया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X पर लिखा, दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की अपील करते हैं. अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं.
अचानक हिलने लगे पंखे और घर का सामान कांपने लगा
नोएडा सेक्टर-18 के पास रहने वाले डॉ शुभम गंगावत ने बताया, जब भूकंप आया तो पंखा हिलने लगा और कमरे में रखा सामान कांपने लगा. यहां तक की फर्नीचर और खिड़कियों के शीशे भी हिलने लगे. कुछ समझ नहीं आया और पल-भर में दहशत फैल गई. भूकंप के बाद लोग इतना डर गए कि फौरन ही वह अपने-अपने फ्लैट और कमरों को छोड़ नीचे की तरफ भागने लगे. हम भी फ्लैट के नीचे आ गए. फिर जाकर राहत की सांस ली.