ग्रेटर नोएडा: सोसाइटी में 5 दिन पहले दिखा था तेंदुआ, अब तक पकड़ से बाहर, सहमे हुए हैं लोग

अरुण त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बीते मंगलवार की शाम को अजनारा ली गार्डन सोसाइटी (Ajnara Le Garden) के निर्माणाधीन हिस्से में तेंदुआ (Leopard) देखा गया था, जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया था.पांच दिनों के बाद भी अब तक तेन्दुआ पकड़ के बाहर है. सोसायटी के लोगों ने बताया कि पिछले काफी दिनों से सर्च ऑपरेशन चल रहा है. लेकिन अभी तक इनके हाथ कामयाबी नहीं लगी है. सबको डर के साए में जीना पड़ रहा है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले ग्रेटर नोएडा की पॉश सोसायटी में तेंदुआ देखे जाने का मामला सामने आया था. ग्रेटर नोए़डा के सेक्टर 16 बी स्थित ग्रुप हाउसिंग क्षेत्र में तेंदुआ देखा गया था. वन विभाग और पुलिस की टीम पिछले पांच दिनों से सर्च ऑपरेशन चला रही है.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा ली गार्डन सोसायटी में पिछले 5 दिन से तेंदुए को ढूंढने के लिए वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन मैं अभी भी हाथ खाली हैं, वन विभाग को अभी भी तेंदुआ नहीं मिला है. जिसको लेकर अजनारा ले गार्डन सोसायटी वासियों का आज गुस्सा फूट गया और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. यूपी तक से बात करते हुए लोगों ने बताया कि अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग का हिस्सा उनकी सोसाइटी से जुड़ा हुआ है. इसलिए उन्हें काफी डर है और साथ ही मेंटिनेस विभाग भी कुछ नहीं कर रहा है. रोजाना सेफ रहने का मैसेज उनके मोबाइल पर आ जाते हैं. आज इसलिए लोगों ने बाहर आकर नाराजगी जाहिर की कि जल्दी से जल्दी तेंदुए पकड़कर सर्च ऑपरेशन खत्म किया जाए. ताकि वह डर के साए से बाहर आएं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सोसाइटी के बच्चे भी काफी डर हुए दिखाई दिए. बच्चों ने बताया कि वीडियो में उन्होंने तेंदुए को देखा है. इस वजह से वह वन विभाग के अधिकारियों से रिक्वेस्ट करते हैं कि जल्दी से रेस्क्यू खत्म कर लिया जाए. जिससे वो बेखोफ होकर बाहर निकल सके.

सर्च ऑपरेशन की कमाल संभाल रहे गौतम बुध नगर के डीएफओ प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और आगे भी अभी चलाया जाएगा. जब तक उनको कामयाबी ना हासिल हो जाए. इसके लिए मेरठ, आगरा ,गाजियाबाद से एक्सपर्ट की टीम में बुलाई गई है और साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी जगह जगह लगाये गए हैं और बिल्डर के द्वारा जो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे उनको भी चालू करवाया गया है. सर्च ऑपरेशन बीच में छोड़ने जैसी कोई बात नहीं कही गई है. अभी एक-दो दिन और सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा जिसमें उनको सफलता मिलने के आसार हैं. बरहाल अभी सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि तेंदुआ कब तक पकड़ में आता है.

अलीगढ़: घर में आचानक घुस आया तेंदुआ, उसे देख थम गईं सबकी सांसे, बच्चे को किया घायल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT