प्यार में धोखा खाए लोगों से लेता है आधा किराया, टूटे दिल वाली है इस ई-रिक्शा चालक की कहानी
इश्क-मोहब्बत में अपना सब कुछ लुटा बैठे आशिक की हैरान कर देने वाली कहानी यूपी के लखीमपुर से सामने आई है. आशिक ई-रिक्शा चालक ने अपनी रिक्शा…
ADVERTISEMENT
इश्क-मोहब्बत में अपना सब कुछ लुटा बैठे आशिक की हैरान कर देने वाली कहानी यूपी के लखीमपुर से सामने आई है.
आशिक ई-रिक्शा चालक ने अपनी रिक्शा पर “पहले थे दीवाने अब लगे कमाने” लिखा रखा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसके साथ-साथ “हम भी कभी रईस थे दिल की दुनिया लुटा बैठे, वक्त ऐसा पलटा ऑटो चला बैठे” भी रिक्शा पर लिखा हुआ है.
ई रिक्शा पर ‘बेवफाओं से सावधान’ भी लिखा हुआ है. रिक्शा चालक रिंकू ने कहा कि उसने प्यार में अपना सब कुछ लुटा दिया.
ADVERTISEMENT
ई रिक्शा चालक रिंकू बताता हैं कि उसने एक लड़की से प्यार किया और उसके चक्कर में अपना सब कुछ लुटा दिया.
उसने कहा कि जब उसकी आंख खुली तब उसने रिक्शा चलाना और पैसे कमाना शुरू कर दिया.
ADVERTISEMENT
रिंकू ई-रिक्शा में बैठने वाली लड़कियों से तो पूरा किराया वसूलता है, लेकिन प्यार में धोखा खाए लोगों से आधा किराया ही लेता है.
फिलहाय ये ई-रिक्शा क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बनी हुई है.
ADVERTISEMENT