नींबू बेचने वाले बुजुर्ग की इंजीनियरिंग देख लोग हैं दंग, धूप में घूमने पर गर्मी से राहत!
लखीमपुर खीरी में 77 साल के भगवाधारी बुजुर्ग का जुगाड़ देख हर कोई उनकी तस्वीर क्लिक करने लगता है. तेज धूप में घूम-घूमकर नींबू और…
ADVERTISEMENT
लखीमपुर खीरी में 77 साल के भगवाधारी बुजुर्ग का जुगाड़ देख हर कोई उनकी तस्वीर क्लिक करने लगता है.
तेज धूप में घूम-घूमकर नींबू और नींबू-मिर्ची की माला, फूलों की माला बेचने वाले बुजुर्ग को गर्मी से निजात पानी थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ऐसे में उन्होंने ऐसा हेल्मेट बनाया जिसे पहनकर वो तेज धूप में आराम से चलते हैं.
77 वर्षीय लल्लूराम ने हेल्मेट पर फैन वाला जुगाड़ ढूंढ निकाला है.
ADVERTISEMENT
हेल्मेट में लगे फैन से उनके चेहरे पर हवा मिलती है.
फैन के लिए पावर सप्लाई सोलर पैनल से होती है जो इनके हेल्मेट के ऊपरी हिस्से में लगा हुआ है.
ADVERTISEMENT
यानी धूप में सोलर पैनल चार्ज होता रहेगा और इन्हें चेहरे पर हवा मिलती रहेगी.
ऐसे में ये बड़े आराम से घूम-घूमकर नींबू और फूलों की माला बेचते हैं.
लोग इन्हें देखते ही इनके साथ सेल्फी लेने लगते हैं.
लल्लूराम ने बताया कि तेज धूप लगने से वे बीमार हो गए. ऐसे में वो नींबू, माला वगैरह नहीं बेच पाए.
इसी से परिवार का पेट पलता है. ऐसे में परिवार की अर्थिक हालत बिगड़ गई.
फिर उन्होंने पैसे उधार लेकर ये खुद बनाया जो सफल रहा. अब 77 की उम्र में इनकी इंजीनियरिंग के सभी कायल हैं.
ADVERTISEMENT