लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल से भटक कर आई बाघिन पर ईंट-पत्थर से हमला, बाद में मरी

अभिषेक वर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में जंगल से भटक कर आई एक बाघिन के ऊपर ईंट-पत्थर से हमला करने का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग बाघिन पर ईंट-पत्थर से हमला कर रहे हैं.

जब इस मामले में दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ललित वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं पर रोकथाम लगाई जाएगी और मामले की जांच कराई जाएगी.

क्या है पूरा मामला?

जिले में दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल से भटक कर एक बाघिन पिछले 4 जून को बफर जोन से सटे रामपुर ढकिया गांव में एक घर पहुंच गई थी, जिसकी जानकारी जब वन विभाग के अधिकारियों को हुई थी तो मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुंच गए थे. लेकिन सुबह उसी बाघिन का शव गांव से करीब 200 मीटर दूर झाड़ियों में बरामद हुआ था और वन विभाग ने बाघिन के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आईवीआरआई भेज दिया था और यह बताया था कि इस बाघिन की मौत हाथ और पैर के नाखूनों में घाव होने के चलते शिकार न कर पाने के कारण हुई है.

बता दें कि दुधवा टाइगर रिजर्व में पिछले 50 दिनों में करीब 4 बाघों की हुई मौत के मामले को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गंभीरता से लिया और मामले की जांच के आदेश दिए. जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर बी प्रभाकर साउथ खीरी, दुधवा बफर जोन के डीएफओ सुंदरेसा सहित दर्जनों अधिकारियों और कर्मचारियों को हटा दिया गया है. उनका तबादला कर दिया गया या उन्हें मुख्यालय पर अटैच कर दिया गया.

फील्ड डायरेक्टर ललित वर्मा ने बताया कि विभाग में कर्मचारियों की अच्छी खासी कमी है, जिसको लेकर शासन में बैठे अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT