दिल्ली चुनाव में किसकी हार पर रो पड़ीं कुमार विश्वास की पत्नी?
UP News: दिल्ली चुनाव में हार के बाद कुमार विश्वास की पत्नी इमोशनल हो गईं. जानिए किसकी हार पर वह रो पड़ीं और इसका क्या कारण था?
ADVERTISEMENT

UP News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल समेत मनीष सिसोदिया तक चुनाव हार गए हैं. आप पार्टी की टॉप लीडरशिप के अधिकतर नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है. इसी बीच मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल की हार पर कुमार विश्वास का रिएक्शन सामने आया है.
अरविंद केजरीवाल के पूर्व साथी और पूर्व आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने कहा है कि मनीष सिसोदिया की हार पर उनकी पत्नी की आंखों में आंसू आ गए थे. इसी के साथ कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर कई निशाने साधे.
कुमार विश्वास ने बोले
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कुमार विश्वास ने कहा, मैं भाजपा को जीत के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे. अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कुमार विश्वास ने कहा, मुझे ऐसे व्यक्ति से कोई सहानुभूति नहीं है, जिसने AAP पार्टी के कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया. दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है.
यह भी पढ़ें...
कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को लेकर आगे कहा, उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया. आज न्याय हुआ है. इस दौरान कुमार विश्वास ने कहा, आज जब हमें जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के हारने की खबर मिली तो मेरी पत्नी जो गैर-राजनीतिक हैं, रो पड़ीं.
अरविंद केजरीवाल पर बोला जमकर हमला
कुमार विश्वास ने कहा, यहां से इन लोगों का पतन प्रारंभ हुआ है. ये मेले लिए दुख या खुशी का विषय नहीं है. करोड़ों लोगों ने आशाएं लगाई थी. इन सभी की हत्या एक आत्ममुग्ध आदमी ने अपने फायदे के लिए की. न्याय हुआ है. अब भाजपा दिल्ली के दुखों को दूर करे.
उन्होंने आगे कहा, मेरी आप पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील है कि सब कुछ जानते हुए भी आपने जिस आदमी के लिए काम किया, अब उससे आशा लगानी छोड़े और बाहर निकले. अपना-अपना जीवन देखें. मैं उन सभी के अच्छे भविष्य की कामना करता हूं. आज वह आदमी अपनी सीटों के लिए तरह रहा है. भारतीय राजनीतिक कलंकित अध्याय के तौर पर इस आदमी को याद रखेगी.











