लेटेस्ट न्यूज़

जानें कौन हैं वकील एपी सिंह जो करेंगे हाथरस वाले भोले बाबा की पैरवी? इनकी कहानी है गजब 

यूपी तक

Who is lawyer AP Singh: इन दिनों उत्तर प्रदेश का हाथरस जिला सुर्खियों में है. दरअसल, 2 जुलाई को यहां नारायण साकार हरि उर्फ बोले बाबा का सत्संग था. इस सत्संग खत्म होने पर बाबा के जाने के बाद यहां भगदड़ मची, जिसमें 121 लोगों ने अपनी जान गंवा दी.

ADVERTISEMENT

ap singh
एपी सिंह. (फाइल फोटो)
social share

Who is lawyer AP Singh: इन दिनों उत्तर प्रदेश का हाथरस जिला सुर्खियों में है. दरअसल, 2 जुलाई को यहां नारायण साकार हरि उर्फ बोले बाबा का सत्संग था. इस सत्संग खत्म होने पर बाबा के जाने के बाद यहां भगदड़ मची, जिसमें 121 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. अब इस हादसे के बाद से नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा चर्चा में केंद्र में हैं. भोले बाबा के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट के वकील अजय प्रकाश सिंह उर्फ एपी सिंह की भी खूब चर्चा है. बता दें कि एपी सिंह अब कोर्ट में भोले बाबा की पैरवी करेंगे. खबर में वकील एपी सिंह के बारे में तफ्सील से जानिए.

यह भी पढ़ें...