प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार तड़के निधन हो गया. पीएम मोदी ने मां के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाते समय अर्थी को कंधा दिया. इस बीच ट्विटर पर मोदी आर्काइव नामक हैंडल ने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां की कुछ पुरानी तस्वीरें ट्वीट की हैं और एक वाक्य का जिक्र किया है. मोदी आर्काइव नामक हैंडल के मुताबिक, 30 जनवरी, 1992 को मोदी एकता यात्रा कर लौटे थे. इसी के चलते एकता यात्रियों के सम्मान में अहमदाबाद में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यह पहली बार था जब नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन सार्वजनिक रूप से दिखाई दी थीं. इस मौके पर उन्होंने अपने बेटे के माथे पर तिलक लगाया था. uptak.in पर अन्य खबरें यहां पढ़ें