कौशांबी: हेड मास्टर ने स्टूडेंट से साफ कराया स्कूल का टॉयलेट, BSA ने दिया जांच का आदेश

अखिलेश कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक हेडमास्टर का शर्मनाक कारनामा सामने आया है. विद्यालय के हेडमास्टर पर छात्र ने टॉयलेट साफ कराने का गंभीर आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर छात्र की टॉयलेट साफ करते हुए तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

छात्र ने घर पहुंच कर परिजनों को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद नाराज परिजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के साथ विद्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे. हेड मास्टर का कहना है कि कई महीनों से सफाई कर्मचारी ना आने की वजह से बच्चे से टॉयलेट साफ कराया गया था, जिसमें उन्होंने भी सहयोग किया था.

कड़ा बीआरसी के प्राथमिक विद्यालय साढ़ों में गांव का ही छात्र गौरव कुमार कक्षा 5 में पढ़ता है. प्रतिदिन की तरह गौरव गुरुवार को भी समय से अपने विद्यालय पहुंच गया. आरोप है कि विद्यालय के हेड मास्टर भोला प्रसाद उसे अपने साथ टॉयलेट में ले गए. छात्र से गंदा टॉयलेट साफ कराया.

छात्र ने बताया कि गुरुजी के कहने पर उसने अपने पैर से टॉयलेट की गंदगी को साफ किया. बच्चे ने अपने घर पहुंचकर परिजनों को मामले की जानकारी दी. छात्र को लेकर परिजन प्रधान प्रतिनिधि अंकित कुमार के पास पहुंचे. उन्हें भी मामले की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

प्रधान के साथ परिजन विद्यालय पहुंच गए और हंगामा करने लगे. शोरगुल सुनकर गांव के अन्य लोग भी विद्यालय पहुंच गए. इस दौरान किसी ने शिक्षक द्वारा बच्चे से टॉयलेट साफ कराने का बयान मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया.

हालांकि, हेड मास्टर ने अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी. लेकिन परिजनों और ग्रामीणों की नाराजगी बनी रही. खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया. शिक्षा विभाग ने भी खबर को संज्ञान में लिया है.

बीएसए प्रकाश ने प्रकरण की जांच के लिए विद्यालय में कड़ा बीआरसी के खंड शिक्षा अधिकारी को भेज दिया. उन्होंने अभिभावकों छात्रों और शिक्षकों का बयान लिया. प्रकरण में जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी.

ADVERTISEMENT

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश ने बताया कि यह प्रकरण संज्ञान में आया है. सोशल मीडिया के माध्यम से उसमें जांच के आदेश के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कड़ा को मेरे द्वारा निर्देशित किया गया है. उनके द्वारा आज मौके पर जाकर छात्र और शिक्षकों से और कुछ अभिभावकों से बयान लेकर जांच की गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

कौशांबी: 15 फीट का अजगर देखकर मचा हड़कंप, बुल्डोजर के सहारे ऐसे किया काबू, देखें

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT