कौशांबी: नौकर ने मालकिन से की रेप की कोशिश, महिला ने काटा प्राइवेट पार्ट और फिर…

अखिलेश कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. यहां एक महिला ने अपने नौकर पर घर में घुसकर खुद से रेप करने का आरोप लगाया है. जब आरोपी नौकर मालकिन से रेप करने की कोशिश कर रहा था, तभी उसने सेल्फ डिफेंस में चाकू से नौकर का प्राइवेट पार्ट काटकर शरीर से अलग कर दिया. घटनास्थल से किसी तरह आरोपी नौकर भागने में सफल रहा. आरोपी नौकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

वहीं, घटना की सूचना के बाद पुलिस महिला के घर पहुंची. पुलिस ने ब्लड से सने चद्दर और चाकू को अपने कब्जे में ले लिया. महिला का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने पीड़ित महिला के खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

क्या है पूरा मामला?

घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के शरीफपुर गांव की है, जहां की रहने वाली महिला का पति सऊदी अरब में रह कर ड्राइवरी करता है. बताया जा रहा कि उसके यहां काम देखने वाले नौकर निजामुद्दीन की नीयत बदल गई. जब घर पर कोई नही था, तब मौका पाकर निजामुद्दीन ने महिला के साथ रेप करने की कोशिश की. मगर महिला ने होशियारी दिखाते हुए किचन बंद करने के बहाने निकली और किचन से चाकू लाकर आरोपी का प्राइवेट पार्ट काट दिया. प्राइवेट पार्ट कटने के बाद युवक किसी तरह मौके से भाग निकला.

प्राइवेट पार्ट लेकर पहुंची थाने

उधर, महिला युवक का प्राइवेट पार्ट लेकर सीधे थाने पहुंच गई और अपनी आपबीती पुलिस से सुनाई. महिला की बात सुनकर पुलिस भी हैरान हो गई. महिला ने थाने में लिखित शिकायत दी है. हालांकि, पुलिस ने आरोपी नौकर के पिता की तहरीर पर महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने महिला के खिलाफ युवक का गुप्तांग काटने के आरोप में आईपीसी की धारा 326, 308 के तहत केस दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आरोपी युवक ने सुनाई अलग ही कहानी

बता दें कि महिला तो युवक पर रेप की कोशिश करने का आरोप लगा रही है तो वहीं आरोपी युवक ने इस पूरे मामले की अलग ही कहानी सुनाई है. आरोपी युवक का कहना है कि वह महिला के यहां बचपन से ही काम करता है. महिला ने आज उसको बुलाया और उसके मुंह पर रुमाल रख उसे बेहोश कर दिया. युवक का आरोप है कि इसके बाद महिला ने उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. फिलहाल आरोपी युवक का इलाज चल रहा है.

डीएसपी ने क्या बताया?

मंझनपुर के डीएसपी अभिषेक सिंह ने बताया, “पुलिस को सूचना मिली थी की थाना मंझनपुर क्षेत्र के ग्राम शरीफपुर में एक पुरुष का उसकी पड़ोसी महिला से वाद-विवाद होने के कारण महिला द्वारा उसका गुप्तांग काट दिया गया. तत्काल सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल भेजा गया. युवक को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. घायल के पिता के तहरीर पर थाना मंझनपुर में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच की जा रही है.”

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT