कानपुर: बारिश में भरभराकर गिरा मकान, कार पर छिटका मलबा, CCTV में कैद हुई घटना
कानपुर के कर्नलगंज इलाके में एक बारिश के बीच एक हादसा हो गया. एक कमजोर मकान भरभराकर गिर गया. गिरा भी तो एक चौड़ी गली…
ADVERTISEMENT
कानपुर के कर्नलगंज इलाके में एक बारिश के बीच एक हादसा हो गया.
एक कमजोर मकान भरभराकर गिर गया. गिरा भी तो एक चौड़ी गली में.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गली में उस वक्त वाहन गुजर रहे थे. एक कार सवार उसकी जद में आ गया जिससे वो घायल हो गया.
इस तीन मंजिला मकान गिरने का सीसीटीवी सामने आया है.
ADVERTISEMENT
दोनों तरफ ऊंची बिल्डिंगें और बीच में रोड पर आवागमन कर रहे वाहनों के बीच ये मकान गिरा.
कार सवार को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि ये मकान किसी राजू का है.
ADVERTISEMENT
नगर निगम में इस मकान को जर्जर घोषित किया था पर लोगों ने ध्यान नहीं दिया.
ADVERTISEMENT