इजराइली राजदूत ने की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई बात

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 5 कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन के नेतृत्व में इजराइल के एक सरकारी प्रतिनिधमंडल से भेंट की. भेंट के दौरान इजराइल के राजदूत ने अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव की जीत पर मुख्यमंत्री को बधाई दी. राजदूत ने कहा कि,इजराइल और भारत सरकार के बीच मजबूत सामरिक और रणनीतिक सम्बंध हैं, जो प्रधानमंत्री मोदी जी की 2017 की यात्रा के बाद और प्रगाढ़ हुए हैं. दोनों देश नए क्षेत्रों में मिलकर कार्य कर रहे हैं. इजराइल की सरकार उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि एवं सिंचाई के क्षेत्र में, पेयजल की बेहतर उपलब्धता और जल संरक्षण के क्षेत्र में जो कार्य कर रहे हैं ,उसे आगे बढ़ाएंगे.

साथ-साथ डिफेंस, पुलिस मॉर्डनाइजेशन और उद्योगों के विकास में तकनीक हस्तांतरण भी करेंगे. उत्तर प्रदेश और इजराइल संयुक्त समूह बनाकर इन कार्यों को गति देंगे. राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि,इजराइल और भारत के बीच मजबूत सामरिक संबंध हैं. उत्तर प्रदेश के साथ हम कई क्षेत्रों में अच्छे सहयोगी की भूमिका में हैं. निकट भविष्य में इजरायल रक्षा, पुलिस आधुनिकीकरण, कृषि आधुनिकीकरण, किसानों को पानी के बेहतर उपयोग, बुंदेलखंड में पेयजल उपलब्धता और रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का सहयोग करने जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं सीएम योगी ने इजराइल राजदूत के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आई टीम का हार्दिक स्वागत किया. सीएम ने कहा कि भारत और इजराइल के द्विपक्षीय संबंध सतत प्रगाढ़ हो रहे हैं. दोनों देशों के बीच 30 वर्ष से मजबूत राजनयिक संबंध रहे हैं. मुलाकात के दौरान योगी ने कहा कि इजराइल के सहयोग से उत्तर प्रदेश के बस्ती और कन्नौज जिले में दो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित हुए थे, दोनों ही अपने उद्देश्यों में सफलता प्राप्त कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि,

ADVERTISEMENT

हमारी योजना हॉर्टिकल्चर और सब्जी उत्पादन क्षेत्र में नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की है. इस कार्य में भी हमें इजराइल से आवश्यक सहयोग प्राप्त होगा. साथ ही साथ उत्तर प्रदेश में स्थापित हो रहा डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर इजराइल के लिए निवेश के अवसरों से भरा हुआ है. हमारे पास विशाल भूमि है, पर्याप्त मानव संसाधन है. हम रक्षा उत्पादन की इच्छुक निवेशक कंपनियों को सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं. इजराइल के लिए यह अच्छा मंच है. ड्रोन और एंटी ड्रोन तकनीक में इजराइल के पास अच्छा अनुभव है. यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर में निवेश के लिए विचार किया जाना चाहिए.

सीएम योगी आदित्यनाथ

चीफ मिनिस्टर ने कहा कि, ‘यूपी पुलिस बल दुनिया के विशालतम सिविल पुलिस बल में से एक है. हम अपने पुलिस बल के आधुनिकीकरण की योजना पर काम कर रहे हैं. इस कार्य में इजराइल हमें सहयोग कर सकता है. फोरेंसिक लैब्स की स्ट्रेंथनिंग में भी इजराइल हमारा अच्छा सहयोगी बन सकता है. आबादी के हिसाब से सबसे उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है. 25 करोड़ की जनसंख्या के साथ यहां बड़ा बाजार भी है. प्रदेश में कृषि के साथ-साथ खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं. इजराइल इस क्षेत्र में अपने प्रस्ताव दे सकता है.

सीएम ने कहा, ‘राज्य सरकार द्वारा नई दिल्ली के निकट यमुना इंडस्ट्रियल एक्सप्रेसवे पर मेडिकल डिवाइस पार्क का विकास किया जा रहा है. इजराइल की कंपनियां यहां निवेश के लिए आमंत्रित हैं. बुंदेलखंड क्षेत्र में सिंचाई व पेयजल के क्षेत्र में इजराइल के तकनीकी सहयोग से नवीन परियोजना प्रस्तावित है. इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट आ चुकी है, जल्द ही डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हो जाएगी. इस परियोजना की सफलता बुंदेलखंड के किसानों को 12 महीने फसल प्राप्त करने में उपयोगी होगी, और हर घर नल योजना अपने उद्देश्यों में सफल होगी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT