जब पिट्ठू बैग लेकर फरियादी की तरह रिपोर्ट लिखाने पहुंचे IPS प्रभाकर चौधरी, फिर हुआ ये

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

10 साल में 21 ट्रांसफर, कांवड़ियों पर लाठीचार्ज के लिए हटाए गए बरेली SSP प्रभाकर चौधरी?
10 साल में 21 ट्रांसफर, कांवड़ियों पर लाठीचार्ज के लिए हटाए गए बरेली SSP प्रभाकर चौधरी?
social share
google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली में IPS प्रभाकर चौधरी (IPS Prabhakar Chaudhary) के ट्रांसफर की चर्चा खूब हो रही है. बरेली में कांवड़ियों पर लाठीचार्ज के महज तीन घंटे के भीतर प्रभाकर चौधरी का तबादला कर दिया गया. बरेली एसएसपी पद से उन्हें हटाकर 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में ट्रांसफर कर दिया गया. इल ट्रासंफर के बाद IPS प्रभाकर चौधरी की चर्चा सोशल मीडिया लेकर मीडिया तक चारों तरफ होने लगी. एनएसजी कमांडो की ट्रेनिंग कर चुके प्रभाकर चौधरी का बीते 8 साल में 15 जिलों की कमान संभाल चुके हैं और उनका 18 बार तबादला किया गया.

जब पिट्ठू बैग लेकर रिपोर्ट लिखाने पहुंचे प्रभाकर चौधरी

एनएसजी कमांडो की ट्रेनिंग कर चुके प्रभाकर चौधरी अपनी फिटनेस का बेहद ख्याल रखते हैं. सपा सरकार ने प्रभाकर चौधरी को अक्टूबर 2016 में कानपुर देहात का एसपी बनाया तो वह स्टूडेंट की तरह एक पिट्ठू बैग लेकर ज्वाइन करने पहुंचे. एक फरियादी की तरह थाने में पहुंचकर साइकिल चोरी की एफआईआर लिखाने की कोशिश की और कोई पुलिसकर्मी पहचान तक नहीं पाया.

साइकिल से पहुंचते थे लोगों से मिलने

कानपुर देहात में ट्रेन हादसा हुआ तो प्रभाकर चौधरी खुद ही हाई मास्क लाइट लगाने, पोल खड़ा कराने लगे, एंबुलेंस के नही पहुंचने पर अपनी गाड़ी से कई घायलों को अस्पताल भेजा. रातभर राहत कार्य की खुद मॉनिटरिंग करते रहे. वाराणसी में कप्तान रहे तो प्रभाकर चौधरी काशी की तंग गलियों में साइकिल से निकलकर लोगों के बीच चाय पीते और लोगो का फीडबैक लेते. यही वजह है कि प्रभाकर चौधरी वाराणसी में महज 8 महीने के अंदर बेहद लोकप्रिय कप्तान हो गए थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

CBI में जाना तय!

ऐसा भी कहा जा रहा है कि प्रभाकर चौधरी का सेंट्रल डेपुटेशन में सीबीआई में जाना तय है. सीबीआई की तरफ से 4 बार रिलीव करने का रिमाइंडर दिया जा चुका है, लेकिन सरकार ने रिलीव नहीं किया. अब माना जा रहा है कि बरेली से हटाने के बाद प्रभाकर चौधरी को सरकार रिलीव कर देगी और वह जल्द सीबीआई ज्वाइन करेंगे.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT