खेसारी लाल यादव पर छाया IPL का खुमार, लखनऊ की टीम के लिए बनाया गाना, जबरदस्त है वीडियो
देशभर में इन दिनों आईपीएल की धूम है. इस बार आईपीएल में पहले ही भोजपुरी भाषा की एंट्री हो चुकी है, जो भोजपुरी के दर्शकों…
ADVERTISEMENT

देशभर में इन दिनों आईपीएल की धूम है. इस बार आईपीएल में पहले ही भोजपुरी भाषा की एंट्री हो चुकी है, जो भोजपुरी के दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक है और उसी रोमांच को बढ़ाने के लिए भोजपुरी के हिट मशीन खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने एक गाना लांच कर दिया है. जो रिलीज के साथ ही वायरल होने लगा है. खेसारी लाल यादव नया गाना लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम के लिए बनाया है,जिसके कप्तान केएल राहुल हैं. इस गाने का बोल है “खेले सुपरजाइंट्स लखनऊवा”, जो भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सर्वाधिक पसंद किए जाने वाले यूट्यूब चैनल सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज किया गया है.









