अयोध्या-काशी से लेकर गंगासागर तक यात्रा कराएगी भारत गौरव ट्रेन, जानें रूट और किराया
इस यात्रा में भारत गौरव ट्रेन में श्रेणी अनुसार कुल बर्थों की संख्या 767 है. जिसमे 02 एसी की कुल 49 सीटें,03 एसी की कुल 70 सीटें और स्लीपर की कुल 648 सीटें उपलब्ध हैं.
ADVERTISEMENT

Indian Railways IRCTC News : इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि.(IRCTC) देश विदेश की अलग-अलग पर्यटक स्थलों के साथ-साथ धार्मिक स्थलों के भी टूर पैकेज संचालित करता रहता है. इसी क्रम में आईआरसीटीसी द्वारा आगरा कैंट से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा कोलकाता गंगा सागर यात्रा बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, गंगासागर, कोलकाता, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा का रेल पैकेज का संचालन किया जा रहा है.यह यात्रा दिनांक 25.04.24 से 04.05.24 तक 09 रात्रि एवं 10 दिन की होगी. इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को आईआरसीटीसी द्वारा विशेष व्यवस्था की जाएगी.









