यूपी में पुरुष दर्जी नहीं नापेंगे महिलाओं का शरीर, लेडीज सैलून से भी बाहर होंगे मर्द! पूरा प्रपोजल जानिए
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने महिलाओं की सुरक्षा और निजता को ध्यान में रखते हुए एक प्रस्ताव दिया है. नए प्रस्ताव के तहत पुरुष टेलर महिलाओं के कपड़ों की माप नहीं ले सकेंगे.
ADVERTISEMENT

male tailors will not be able to take measurements of women's
UP News: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने महिलाओं की सुरक्षा और निजता को ध्यान में रखते हुए एक प्रस्ताव दिया है. नए प्रस्ताव के तहत पुरुष टेलर महिलाओं के कपड़ों की माप नहीं ले सकेंगे. इसके अलावा, महिलाओं के सैलून और ब्यूटी पार्लरों में भी पुरुष कर्मचारियों के प्रवेश पर रोक लगाने का प्रस्ताव है. इस प्रस्ताव को पेश करते हुए महिला आयोग की सदस्य हिमानी अग्रवाल ने बताया कि अक्सर इस तरह के काम में महिलाएं बैड टच का सामने करती हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने महिलाओं को "बैड टच" से बचाने और पुरुषों के बुरे इरादों को रोकने के लिए यह प्रस्ताव दिया है.









