लेटेस्ट न्यूज़

महोबा में प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका संग मिल उठा लिया ये खौफनाक कदम... दोनों इस हाल में मिले

नाहिद अंसारी

महोबा जिले में प्रेम प्रसंग को लेकर परिजनों के विरोध से आहत एक प्रेमी जोड़े ने सल्फास खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक प्रेमी-प्रेमिका ने परिजनों के विरोध से निराश होकर जहर खा लिया. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. 

30 किलोमीटर दूर मिलने पहुंची प्रेमिका

जानकारी के अनुसार, अजनर थाना क्षेत्र की 17 वर्षीय किशोरी अपने प्रेमी से मिलने के लिए 30 किलोमीटर दूर पनवाड़ी थाना क्षेत्र के बुढ़ी गांव पहुंची थी. वहां उसका प्रेमी कैलाश कुशवाहा पहले से इंतजार कर रहा था. गांव के बाहर जंगल में दोनों की मुलाकात हुई और वहीं उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया. थोड़ी देर बाद दोनों अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े. 

रिश्तेदारी से जुड़ा प्रेम प्रसंग

बताया जा रहा है कि किशोरी का प्रेम संबंध रिश्तेदारी से जुड़ा हुआ था. लड़की अपने जीजा के मौसेरे भाई कैलाश कुशवाहा के संपर्क में आई थी. पिछले छह महीनों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. मोबाइल पर लगातार बातचीत और चोरी-छिपे मुलाकातों ने इस रिश्ते को गहरा कर दिया. हालांकि जब इस संबंध का पता लड़की के परिवार को चला तो उन्होंने इसका कड़ा विरोध किया और शादी से साफ इंकार कर दिया. परिवार के विरोध से हताश होकर दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें निभाने के बाद मौत को गले लगाने का फैसला कर लिया. 

यह भी पढ़ें...

परिजनों ने जंगल से निकाला

इधर, किशोरी के अचानक लापता होने पर परिजन भी उसकी तलाश कर रहे थे. खोजबीन के दौरान जब दोनों को जंगल में अचेत अवस्था में पाया गया तो तुरंत जिला अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. डॉ. चंद्रशेखर के अनुसार, दोनों की हालत नाजुक है और बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.

पुलिस जांच में जुटी

इस दर्दनाक घटना से गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत और चर्चा का माहौल है. लोग इसे एक “दर्दनाक प्रेम कहानी” बता रहे हैं. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: बांदा का मंसूर खान करने जा रहा था 5वां निकाह! बेटे ने उससे पहले ही कर दिया कांड, सनसनीखेज मामला

    follow whatsapp