कौशांबी में विक्कू सिंह ने रामपति यादव की मिठाई की दुकान पर जाकर कर दिया बम से हमला, पर क्यों?
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. मिठाई दुकानदार पर बम से हमला कर दिया गया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई. इस हमले में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. मिठाई दुकानदार पर बम से हमला कर दिया गया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई. इस हमले में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
हिंसा में कैसे बदला विवाद?
घटना पिपरी थाना क्षेत्र के सेवथा गांव की है, जहां गुरुवार को रामपति यादव और बादाम सिंह के बीच गाड़ी पार्क करने को लेकर विवाद हुआ था. इस मामले की शिकायत लेकर रामपति यादव बादाम सिंह के घर पहुंचे, लेकिन यह बात बादाम सिंह के बेटे विक्कू को नागवार गुजरी.
मिठाई की दुकान पर किया बम से हमला
गुस्से में विक्कू अपने साथियों के साथ रामपति यादव की मिठाई की दुकान पर पहुंचा और वहां बम से हमला कर दिया. बम फटते ही मौके पर हड़कंप मच गया और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. हमलावरों ने गोलीबारी भी की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. इस हमले में एक महिला समेत चार लोग, रामपति यादव, मोहित, राजेश और नीरज घायल हो गए.
यह भी पढ़ें...
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पिपरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया. पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस ने क्या कहा?
डीएसपी सतेंद्र तिवारी ने बताया, “घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया और मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी''