UP Monsoon Update: 1 तारीख को ही मिला बिग अपडेट, मौसम विभाग ने बताया जुलाई में कैसी होगी मॉनसूनी बारिश
UP Monsoon Update: मॉनसून ने पूरे उत्तर प्रदेश को पूरी तरह से कवर कर लिया है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बड़ा अपडेट दिया है. मौसम विभाग ने बताया है कि इस बार जुलाई के महीने में मॉनसूनी बारिश कैसी होगी.
ADVERTISEMENT

UP Monsoon Update
UP Monsoon Update: मॉनसून ने उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से दस्तक दे दी है और मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए बेहद राहत भरी खबर दी है. जून महीने में सामान्य से 11% अधिक बारिश दर्ज की गई है और पूर्वानुमान है कि जुलाई में भी सामान्य से ज्यादा बरसात होगी. मॉनसून के पूरे प्रदेश को कवर करने के बाद, सक्रिय मौसमी परिस्थितियों के चलते कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, जबकि कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश भी दर्ज की गई है. आने वाले दिनों में यह सिलसिला जारी रहेगा, जिससे प्रदेश का अधिकांश हिस्सा ठंडा रहेगा और तापमान में गिरावट आएगी.









