UP Monsoon Update: 1 तारीख को ही मिला बिग अपडेट, मौसम विभाग ने बताया जुलाई में कैसी होगी मॉनसूनी बारिश

यूपी तक

UP Monsoon Update: मॉनसून ने पूरे उत्तर प्रदेश को पूरी तरह से कवर कर लिया है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बड़ा अपडेट दिया है. मौसम विभाग ने बताया है कि इस बार जुलाई के महीने में मॉनसूनी बारिश कैसी होगी.

ADVERTISEMENT

UP Monsoon Update
UP Monsoon Update
social share
google news

UP Monsoon Update: मॉनसून ने उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से दस्तक दे दी है और मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए बेहद राहत भरी खबर दी है. जून महीने में सामान्य से 11% अधिक बारिश दर्ज की गई है और पूर्वानुमान है कि जुलाई में भी सामान्य से ज्यादा बरसात होगी. मॉनसून के पूरे प्रदेश को कवर करने के बाद, सक्रिय मौसमी परिस्थितियों के चलते कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, जबकि कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश भी दर्ज की गई है. आने वाले दिनों में यह सिलसिला जारी रहेगा, जिससे प्रदेश का अधिकांश हिस्सा ठंडा रहेगा और तापमान में गिरावट आएगी.

मॉनसून ने पूरे यूपी को घेरा, हो रही जोरदार बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून ने 29 जून को प्रदेश के बाकी बचे हिस्सों को भी पूरी तरह से कवर कर लिया है, जिससे अब पूरे उत्तर प्रदेश में मॉनसून की सक्रिय परिस्थितियां बन गई हैं. पिछले 24-36 घंटों के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश भी दर्ज की गई है. 

बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी, मजबूत हो रहा मॉनसून

मॉनसून द्रोणी (Monsoon Trough) अपनी सामान्य स्थिति में श्रीगंगानगर, दिल्ली, फतेहगढ़, सीधी, जमशेदपुर होते हुए तटीय गांगेय पश्चिम बंगाल के पास बने निम्नदाब क्षेत्र तक जा रही है. बंगाल की खाड़ी से उत्तर प्रदेश तक इसका विस्तार निचले क्षोभमंडल में 3.1 किमी. की ऊंचाई तक होने के कारण मानसूनी प्रवाह और मजबूत हुआ है. तटीय गांगेय पश्चिम बंगाल के पास बना निम्नदाब क्षेत्र अगले 2 दिनों के दौरान उत्तरी उड़ीसा, गांगेय पश्चिम बंगाल और झारखंड होते हुए धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. इन सभी अनुकूल मौसमी परिस्थितियों के चलते प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें...

अगले 24-48 घंटों में भारी बारिश की संभावना, फिर बदलेगा पैटर्न

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आगामी 24-48 घंटों के दौरान प्रदेश के विभिन्न भागों में भारी बारिश के साथ कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके बाद, 1 जुलाई से मौसमी द्रोणी के फिर से दक्षिणी दिशा में खिसकने के कारण भारी से बहुत भारी बारिश की बेल्ट प्रदेश के दक्षिणी भाग की ओर खिसक जाएगी.

जून में सामान्य से 11% अधिक बारिश, जुलाई में भी मेहरबानी

उत्तर प्रदेश में जून 2025 के दौरान कुल औसत बारिश सामान्य से 11% अधिक (106.1 मिमी) दर्ज की गई. पूर्वी उत्तर प्रदेश में मासिक बारिश सामान्य से 15% कम (92.6 मिमी) रही, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 60% अधिक (125.4 मिमी) बारिश हुई.  जून महीने के दौरान बिजनौर जिले में सर्वाधिक 235.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. 

इसी तरह, जुलाई महीने के दौरान भी प्रदेश के उत्तरी पूर्वी मैदानी क्षेत्र में सामान्य औसत बारिश को छोड़कर, प्रदेश के अन्य भागों में सामान्य से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान है. इसके चलते प्रदेश के अधिकांश भाग में औसत मासिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है, जिससे गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: IMD ने जारी किया 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट! जानें एक जुलाई को कैसा रहेगा यूपी का मौसम

    follow whatsapp