हापुड़ की शाहिस्ता दुल्हन बनकर करती रही दूल्हे सोनू का इंतजार, वह नहीं पहुंचा तो सामने आई ये कहानी
UP News: हापुड़ की रहने वाली शाहिस्ता का निकाह सोनू के साथ होने वाला था. मगर आखिरी समय में सोनू ने कुछ ऐसा किया, जिससे हड़कंप मच गया. जानिए आखिर इस मामले में क्या हुआ?
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रहने वाली शाहिस्ता का निकाह बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र के रहने वाले सोनू के साथ तय किया गया था. निकाह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थी. लड़की वाले बारात के स्वागत की तैयारियां भी पूरी कर चुके थे. अब इंतजार बारात के आने का था. मगर दुल्हन पक्ष इंतजार करता रहा और बारात नहीं आई.
दुल्हन बनी शाहिस्ता मेहंदी लगाए दूल्हे का इंतजार करती रही. मगर दूल्हा नहीं आया. इसके बाद जो बात दुल्हन पक्ष को पता चली, उससे हड़कंप मच गया. दरअसल दूल्हा सोनू अतिरिक्त दहेज में 51 हजार रुपये और बुलेट की मांग पूरी नहीं होने पर निकाह के लिए नहीं पहुंचा.
ये भी पढ़ें: मेरठ में बच्चे के साथ जा रही बुर्कानशीं महिला को Kiss करने वाला तो ये निकला, पुलिस ने उसके साथ क्या किया?
यह भी पढ़ें...
सोनू नहीं लेकर पहुंचा बारात
हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के पलवाड़ा निवासी मोमिना ने अपनी बेटी शाहिस्ता का निकाह बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र के गांव में रहने वाले सोनू से तय किया था. मगर उसे अंदाजा नहीं था कि दहेज को लेकर लड़का पक्ष निकाह ही तोड़ देगा.
निकाह का दिन आया और दुल्हन शाहिस्ता हाथों में मेहंदी रचाकर बारात और दूल्हे का इंतजार करती रही. मगर दूल्हा बारात को लेकर नहीं पहुंचा. फिर पता चला कि दहेज के 51 हजार रुपये और बुलेट की मांग पूरी नहीं होने पर बारात नहीं आई. दूल्हे ने निकाह से इनकार कर दिया.
दुल्हन पक्ष पहुंच गया पुलिस के पास
पहले दुल्हन पक्ष ने दूल्हा पक्ष को समझाने की कोशिश की. काफी समझाने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि दूल्हा पक्ष को किसी बात का कोई फर्क नहीं पड़ा. इसके बाद थक-हारकर दुल्हन पक्ष बहादुरगढ़ पुलिस के पास पहुंचा और दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ अतिरिक्त दहेज के मामले में तहरीर दे दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: देहरादून के प्रवीण मित्तल समेत परिवार के 7 लोगों की बॉडी हरियाणा में कार के अंदर मिली, क्या हुआ इन सभी के साथ?