अकेली युवती ने रोक दिया नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक, सड़क पर हुआ खूब बवाल, जानें इसकी वजह
गाजियाबाद. एक अकेली लड़की ने नेशनल हाईवे 58 पर ट्रैफिक रोक दिया. यह लड़की अपने पिता और मां के साथ आई और मोदीनगर इलाके में…
ADVERTISEMENT
गाजियाबाद. एक अकेली लड़की ने नेशनल हाईवे 58 पर ट्रैफिक रोक दिया. यह लड़की अपने पिता और मां के साथ आई और मोदीनगर इलाके में थाने के सामने नेशनल हाईवे 58 पर लेट गयी. जिससे ट्रैफिक रुक गया. पुलिस काफी देर तक मान मनौवल करती रही.
मामला मोदीनगर पुलिस थाने से जुड़ा हुआ है. युवती का आरोप है कि वर्ष 2021 में उसका अपहरण किया गया था. पुलिस ने उसके मामले में घोर लापरवाही बरती. युवती का आरोप है कि कोर्ट के सामने उसके बयान में भी आनाकानी की गई. साथ ही उसका अपहरणकर्ता खुलेआम घूमता रहा.
युवती ने आरोप लगाया कि काफी दिनों बाद जब उसने इस मामले में संघर्ष किया तो एक आरोपी को तो जेल भेज दिया, लेकिन बाकी आरोपी अभी भी खुले में हैं.
युवती ने मामले में जांच कर रहे पूर्व अधिकारी पर रिश्वत लेने का आरोप भी लगया. इस पूरे मामले को लेकर युवती और उसका परिवार काफी देर तक सड़क पर लेटा रहा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सवाल यहां यह भी है कि योगी सरकार महिला सुरक्षा के दावे करती है तो क्या गाजियाबाद पुलिस के लिए यह युवती कोई मायने नहीं रखती क्यों कि मजबूर होकर अपने परिवार के साथ गर्मी में सड़क पर लेटना पड़ा यह एक बड़ा सवाल है.
ADVERTISEMENT