बड़े जीजा ने 15000 दिए और आप 2100 ही दे रहे, साली ने जीजा रिजवान से जूता चुराई के मांगे रुपये, फिर निकाह में हुआ कांड
UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में निकाह के दौरान जूता चुराई की रस्म हुई. मगर इस रस्म में ऐसा हंगामा हुआ कि निकाह ही टूट गया. दरअसल साली और जीजा के बीच बहस हुई और फिर विवाद बढ़ गया.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जूता चुराई की रस्म एक दूल्हे पर काफी भारी पड़ गई. दरअसल साली ने दूल्हे से जूता चुराई के लिए 15 हजार रुपये मांगे. मगर दूल्हे ने साली को 15 हजार रुपये नहीं दिए. इसको लेकर दूल्हा पक्ष और दुल्हन पक्ष के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दूल्हा पक्ष के साथ मारपीट भी हो गई और दूल्हा पक्ष को बिना दुल्हन लिए बारात वापस ले जानी पड़ी.









