बड़े जीजा ने 15000 दिए और आप 2100 ही दे रहे, साली ने जीजा रिजवान से जूता चुराई के मांगे रुपये, फिर निकाह में हुआ कांड

संजीव शर्मा

UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में निकाह के दौरान जूता चुराई की रस्म हुई. मगर इस रस्म में ऐसा हंगामा हुआ कि निकाह ही टूट गया. दरअसल साली और जीजा के बीच बहस हुई और फिर विवाद बढ़ गया.

ADVERTISEMENT

Bijnor, Bijnor News, Bijnor Viral News, Bijnor Viral Video, Bijnor Viral, UP News, UP Viral News, UP Viral, UP Hindi News, बिजनौर, बिजनौर न्यूज, बिजनौर वायरल न्यूज, बिजनौर पुुलिस, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज, यूपी की खबर
UP News
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जूता चुराई की रस्म एक दूल्हे पर काफी भारी पड़ गई. दरअसल साली ने दूल्हे से जूता चुराई के लिए 15 हजार रुपये मांगे. मगर दूल्हे ने साली को 15 हजार रुपये नहीं दिए. इसको लेकर दूल्हा पक्ष और दुल्हन पक्ष के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दूल्हा पक्ष के साथ मारपीट भी हो गई और दूल्हा पक्ष को बिना दुल्हन लिए बारात वापस ले जानी पड़ी.

रिजवान ने साली को दिए थे 2100 रुपये

दरअसल ये हैरान कर देने वाला मामला बिजनौर के कस्बा नांगल से सामने आया है. यहां बैंकट हॉल में नजीबाबाद मोहल्ला हर्षवाड़ा के रहने वाला रिजवान बारात लेकर आया था. बारात पहुंचने पर दुल्हन पक्ष ने बारात का भव्य तरीके से स्वागत किया. निकाह की रस्म भी हो गई. इसके बाद साली ने अपने जीजा रिजवान के साथ जूता चुराई की रस्म की और उसके जूते चुरा लिए.

रिजवान ने जूते वापस मांगे तो साली ने कहा कि 15 हजार रुपये देने पड़ेंगे तभी जूते मिलेंगे. ये देख रिजवान ने 15 हजार की जगह 2100 रुपये ही अपनी साली को दे दिए. मगर 2100 रुपये लेने के लिए साली ने साफ मना कर दिया. इसी दौरान दुल्हन की बड़ी बहन का भी निकाह हो रहा था और साली को उसके बड़े जीजा की तरफ से 15 हजार रुपये दिए गए थे. ऐसे में साली ने अपने जीजा रिजवान से कहा कि बड़े जीजा ने भी उसे 15 हजार रुपये ही दिए हैं. मगर आप सिर्फ 2100 ही दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

हो गया विवाद

इस दौरान साली और जीजा रिजवान के बीच विवाद हो गया. इस विवाद में दूल्हा पक्ष और दुल्हन पक्ष भी शामिल हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि लड़की पक्ष ने दूल्हा पक्ष और बारात को वहीं रोक लिया और निकाह की रस्म भी रोक दीं. इसी दौरान दोनों पक्षों में मारपीट भी शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें: आसिफा ने पहले छोटे भाई कामिल फिर जेठ आदिल से किया निकाह, डेढ़ साल बाद कूड़े के गड्ढे से निकली उसकी बॉडी!

पुलिस मौके पर पहुंची

बता दें कि मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को काबू में लिया और दोनों पक्षों को थाने ले आई. यहां पुलिस ने समझौता करवाने की कोशिश की. मगर दोनों पक्ष समझौते पर नहीं पहुंच सके. इसके बाद दूल्हे पक्ष को बिना दुल्हन लिए ही बारात वापस ले जानी पड़ी. 

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी नांगल सुशील कुमार ने बताया, किसी भी पक्ष ने कार्रवाई के लिए तहरीर नहीं दी है. दूल्हा रिजवान बिना दुल्हन के बारात लेकर वापस चला गया है.

    follow whatsapp