इंपैक्ट फीचर: स्वतंत्र भारत की शुरुआत के साथ उभरा था मणि राम बलवंत राय कॉस्मेटिक्स व्यवसाय, जानें
वर्ष 1947 का उल्लेख विभाजन, स्वतंत्रता, युद्ध, एक लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष के अंत और बहुत सी खट्टी मीठी यादें लेकर आता…
ADVERTISEMENT

वर्ष 1947 का उल्लेख विभाजन, स्वतंत्रता, युद्ध, एक लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष के अंत और बहुत सी खट्टी मीठी यादें लेकर आता है. यह वर्ष कई व्यवसायों की शुरुआत का भी प्रतीक है, जो एक कमज़ोर लेकिन दृढ़ देश के लिए आशा की किरण बन गए. यह उन गिने-चुने लोगों के कारण हुआ जिन्होंने समुदाय की सेवा करने और भारत को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाने का जिम्मा अपने हाथों में उठाया. ऐसे ही नए भारत के कई नागरिकों के लिए रोजगार का सृजन हुआ. इन दृढ़निश्चयी दूरदर्शी लोगों में से एक हैं मणि राम बत्रा.









