UP Weather Today: यूपी में अभी और गिरेगा तापमान, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
Uttar Pradesh Weather News : सर्दी का सितम दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. सुबह के समय अधिक कोहरा और तेज हवाएं चलने से सूर्य देव…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh Weather News : सर्दी का सितम दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. सुबह के समय अधिक कोहरा और तेज हवाएं चलने से सूर्य देव भी दर्शन नहीं दे रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक लोगों को फिलहाल सर्दी से राहत मिलने वाली नहीं है. आज 9-10 जनवरी को भी मथुरा, आगरा और झांसी जैसी जगहों पर बारिश का संभावना जताई गई है.
ठंड से अभी राहत की उम्मीद नहीं
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश पड़ने की संभावना जताई गई हैं. वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री रहेगा. वहीं, आज लखनऊ में घना कोहरा देखने को मिलेगा. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 09 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री रहेगा. इसी के साथ, गाजियाबाद में घना कोहरा देखने को मिलेगा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश समेत पूरा उत्तर भारत इस समय ठंड के चपेट में है. वहीं बढ़ते सर्दी के देखते हुए अभी भारतीय मौसम विभाग ने गिरते तापमान को लेकर चेतावनी दी है. इसके कारण अधिकारियों को राज्यों में छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश बढ़ाना पड़ा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
स्कूलों में बढ़ीं छुट्टियां
बढ़ती ठंड को देखते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी ने आठवीं तक के स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि कक्षा आठ तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे. इसके अलावा क्लास नौ से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक ही संचालित की जा सकेंगी. भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. इसके आदेश डीएम मनीष कुमार वर्मा ने दिए हैं.
ADVERTISEMENT