लेटेस्ट न्यूज़

इदरीस और इकबाल ने बरेली हिंसा के दौरान छीनी थी एसपी सिटी के गनर की बंदूक, हाफ एनकाउंटर में पकड़े गए तो ये बात बताई

कृष्ण गोपाल यादव

UP News: इन दोनों उपद्रवियों का नाम इदरीस और इकबाल है. इन दोनों की बरेली पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है और दोनों के पैर में गोली लगी है.

ADVERTISEMENT

Bareilly, Bareilly news, Bareilly police, Bareilly bawal, Bareilly hinsa, up news, up crime, बरेली, बरेली न्यूज, बरेली पुलिस, बरेली क्राइम, बरेली हिंसा, यूपी न्यूज
Bareilly news
social share
google news

UP News: बरेली हिंसा मामले में पुलिस ने हाफ एनकाउंटर कर दिया है. पुलिस ने 2 उपद्रवियों का हाफ एनकाउंटर कर, उन्हें दबोच लिया है. दोनों ही पुलिस की पकड़ से फरार चल रहे थे. आरोप है कि बरेली हिंसा के दौरान इन दोनों ने एसपी सिटी के गनर की बंदूक भी छीनी थी.

इन दोनों उपद्रवियों का नाम इदरीस और इकबाल है. इन दोनों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है और दोनों के पैर में गोली लगी है. बता दें कि इन दोनों के खिलाफ कई केस पहले से ही दर्ज हैं. दोनों अपराधी हैं. ये दोनों अपराधी शाहजहांपुर के रहने वाले हैं और दंगा करने के लिए ही इन्हें बरेली बुलाया गया था.

इदरीस के खिलाफ कई गभीर केस दर्ज

इदरीस के खिलाफ 20 केस दर्ज हैं, जिसमें चोरी, डकैती और गैंगस्टर के तहत केस दर्ज हैं. इकबाल के खिलाफ भी इन धाराओं में 17 केस दर्ज हैं. इनके पास से सरकारी गन भी बरामद की गई है.

यह भी पढ़ें...

पूछताछ में सामने आया है कि नदीम खान नामक के शख्स ने इन दोनों को दंगा करने के लिए यहां बुलाया था. नदीम खान को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है.

    follow whatsapp