ऑपरेशन सिंदूर से भारतीय सेना ने कैसे पाकिस्तान में धुआं-धुआं किया और ठिकाने उड़ाए, शौर्य की ये वीडियो देख गर्व होगा
UP News: भारतीय सेना की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर का एक वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो को देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे.
ADVERTISEMENT

UP News: पाकिस्तान की हर हरकत का भारतीय सेना मुंह तोड़ जवाब दे रही है. भारतीय सेना के एक्शन से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है. सीमा पर भी आतंकियों के लॉन्च पैड को चुन-चुन कर निशाना बना रही है और उन्हें उड़ा रही है.
इसी बीच भारतीय सेना की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है, जो सेना के शौर्य की गाथा खुद बता रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे भारतीय सेना ने सीमा पार आतंकियों के लॉन्चपैड पर हमला किया और उन्हें उड़ा दिया. सेना ने बताया है कि इन लॉन्च पैड से भारत पर हमले की योजना बनाई जाती थी और आतंकी आते थे.
ये भी पढ़ें: कौन हैं राजौरी के एडिशनल DDC डॉ राज कुमार थापा, जिनके रूम को पाकिस्तान ने बनाया निशाना और हुई मौत
यह भी पढ़ें...
वीडियो देखने से पहले जानिए सेना ने इस पर क्या कहा?
भारतीय सेना ने वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया X पर लिखा, ऑपरेशन सिंदूर. भारतीय सेना ने आतंकवादी लॉन्चपैड को ध्वस्त किया. 08 और 09 मई 2025 की रात को जम्मू और कश्मीर और पंजाब के कई शहरों में ड्रोन हमलों की कोशिश करने के पाकिस्तान के दुस्साहस के जवाब में, #भारतीय सेना ने आतंकवादी लॉन्चपैड पर समन्वित हमला किया, उन्हें नष्ट कर दिया. नियंत्रण रेखा के करीब स्थित आतंकवादी लॉन्चपैड अतीत में भारतीय नागरिकों और सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने का केंद्र थे. भारतीय सेना की त्वरित और निर्णायक कार्रवाई ने आतंकवादी बुनियादी ढांचे और क्षमताओं को एक महत्वपूर्ण झटका दिया है.