मुस्कान की प्रेग्नेंसी को हो गए हैं कितने हफ्ते और वो एक घंटा 45 मिनट तक जेल से क्यों रही बाहर?
Meerut Muskan News: मेरठ में पति की हत्या के आरोप में जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी की प्रेग्नेंसी की पुष्टि हुई है. मेडिकल जांच में पता चला कि वह 4 से 6 हफ्ते की गर्भवती है. जानें पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

Meerut Muskan Story
Meerut Muskan News: मेरठ में अपने पति की हत्या के आरोप में जेल में बंद मुस्कान की प्रेग्नेंसी की पुष्टि हो गई है. शुक्रवार को उसे मेडिकल कॉलेज ले जाकर जांच कराई गई, जहां अल्ट्रासाउंड में यह साफ हो गया कि वह 4 से 6 हफ्ते की गर्भवती है. यह जानकारी वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने दी. सुबह करीब 11:45 बजे मुस्कान को पुलिस टीम और फार्मासिस्ट की निगरानी में मेडिकल कॉलेज लाया गया था. जांच के बाद दोपहर 1:30 बजे उसे वापस जेल लाया गया. इस दौरान वह करीब एक घंटा 45 मिनट तक जेल से बाहर रही.









