सिंकदराबाद और दानापुर के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, यूपी बिहार वालों को होगी सहूलियत

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

होली का त्योहार नजदीक आ चुका है. ऐसे में लोग होली का त्योहार मनाने के लिए दूरदराज के शहरों से घर वापसी कर रहे हैं. मगर ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ चल रही है, जिसकी वजह से कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है. वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे पहले से ही कई होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर चुका है. इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने सिकंदराबाद से दानापुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन आरा-बक्सर-डीडीयू-प्रयागराज-छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते सिकंदराबाद और दानापुर के बीच चलेगी.

यहां देखें ट्रेन का शेड्यूल :

गाड़ी संख्या 07219 सिकंदराबाद-दानापुर होली स्पेशल 5 मार्च, 2023 (रविवार) को सिकंदराबाद से 10 बजे खुलकर सोमवार को 20.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 07220 दानापुर-सिकंदराबाद होली स्पेशल 09 मार्च, 2023 (गुरूवार) को दानापुर से 20.50 बजे खुलकर शनिवार को 4.40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.

सीपीआरओ ने दी ये जानकारी

जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ विजेंद्र कुमार ने बताया कि होली का त्यौहार मनाने के लिए लोग दूरदराज के शहरों से लोग घर वापसी कर रहे हैं. इसी क्रम में सिकंदराबाद से दानापुर के बीच इस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए अब तक होली के अवसर पर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/गुजरने वाली कुल 37 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 170 फेरे लगाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT