लेटेस्ट न्यूज़

उत्तर प्रदेश में जारी किया गया हाई अलर्ट, आज लोकसभा में पेश होने वाले वक्फ संशोधन बिल का ये एंगल सामने आया

आशीष श्रीवास्तव

UP News: आज लोकसभा में वक्फ बिल पेश किया जाएगा. इसको लेकर देश की राजनीति गरमाई हुई है. इसी बीच लखनऊ स्थित डीजीपी मुख्यालय से उत्तर प्रदेश को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया गया है.

ADVERTISEMENT

UP News, waqf bill, waqf bill 2025, waqf amendment bill, Waqf Amendment Bill, Waqf Amendment Bill 2025, waqf amendment bill in loksabha, वक्फ बिल, वक्फ बिल 2025, लोकसभा, यूपी न्यूज
UP News
social share
google news

UP News:वक्फ संशोधन बिल आज लोकसभा में पेश किया जाएगा. इसको लेकर आज भाजपा नीत एनडीए और विपक्षी दल आमने-सामने हैं. दोनों तरफ से रणनीति बनाई जा रही हैं और सभी मुख्य दलों ने व्हिप भी जारी किया है. इसी बीच उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. वक्फ बिल को लेकर ये अलर्ट जारी किया गया है. 

डीजीपी मुख्यालय से इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. डीजीपी मुख्यालय की तरफ से  सुरक्षा चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. खासतौर पर संवेदनशील इलाकों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है, जिससे किसी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके. प्रशासन ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के सख्त आदेश दिए हैं.

वक्फ को लेकर मुस्लिमों का विरोध

बता दें कि वक्फ बिल का मुस्लिम संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं. विपक्षी दलों का साथ भी मुस्लिम संगठनों को मिल रहा है. माना जा रहा है कि अगर ये बिल लोकसभा में पास हो गया तो मुस्लिम संगठन फिर सड़कों पर उतर सकते हैं. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूपी में वक्फ बिल को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि आज इस बिल पर लोकसभा में चर्चा की जाएगी. अगले दिन यानी कल ये बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा. इस बिल के विरोध में सरकार को घेरने के लिए विपक्षी इंडिया गठबंधन ने बैठक भी की है और रणनीति भी बनाई है. दूसरी तरफ भाजपा अपने एनडीए सहयोगियों को भी लामबंद कर रही है. 

    follow whatsapp