Narayan Sakar Hari : एक रुपया भी चढ़ावा नहीं तो कैसे आया बाबा के पास इतना पैसा, जानें कहां से होती है फंडिंग?
Hathras Narayan Sakar Hari : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में हुई मौतों के बाद से सूरज पाल उर्फ नारायण साकार हरि सुर्खियों में है. बाबा के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है.
ADVERTISEMENT

Hathras Narayan Sakar Hari
Hathras Narayan Sakar Hari : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में हुई मौतों के बाद से सूरज पाल उर्फ नारायण साकार हरि सुर्खियों में है. कुछ दिनों पहले 'भोले बाबा' और नारायण साकार विश्व हरि के नाम से मशहूर सूरज पाल के सत्संग के दौरान मौत की ऐसी भगदड़ मची की, सैकड़ों जिंदगियां काल के गाल में समा गईं. बाबा के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है और एक-दो नहीं बल्कि 24 आश्रम हैं.









