हापुड़: 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए दो सिपाही, एसपी के आदेश पर हुए गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में रिश्वत लेते हुए दो सिपाहियों को रंगे हाथों पकड़ा गया. दोनों सिपाही ट्रक चालक से 9 हजार रुपये की…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में रिश्वत लेते हुए दो सिपाहियों को रंगे हाथों पकड़ा गया. दोनों सिपाही ट्रक चालक से 9 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे. एसपी के आदेश पर दोनों सिपाहियों के खिलाफ पिलखुवा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मारवाड़ पुलिस चौकी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना के बाद खराब ट्रक के चालक से नारियल पलटी कराने के नाम पर रिश्वत लेते दो सिपाहियों यशवीर और गौरव को एसपी अभिषेक वर्मा ने रंगे हाथ पकड़ लिया. दोनों सिपाही ट्रक चालक से 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे. दोनों सिपाहियों से रिश्वत के 9 हजार रुपये एसपी अभिषेक वर्मा ने बरामद भी किए गए हैं.
क्या है पूरा मामला?
हरियाणा के झज्जर का रहने वाला मनिंदर अपने ट्रक से नारियल लेकर मुरादाबाद जा रहा था. इसी बीच देर रात लगभग ढाई बजे हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ हाईवे एनएच-9 पर पिलखुवा में फ्लाईओवर के ऊपर बस की ट्रक से टक्कर हो गई.
इस सड़क हादसे के बाद पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी मारवाड़ के दो पुलिसकर्मियों ने एचपीडीए चौकी पर खराब ट्रक लाकर खड़ा कर दिया. जिस पर नारियल को पलटी कर दूसरी गाड़ी में लादने के लिये दोनों पुलिसकर्मियों गौरव और यशवीर द्वारा एक लाख रुपये मांगे गए. दोनों के पैसे मांगते हुए रिकॉर्डिंग पीड़ित के दोस्त मन्जीत ने कर ली. इसके बाद पीड़ित का पुलिसकर्मियों से 25 हजार रुपये में लेनदेन की बात तय हो गई. इसके बाद कान्स्टेबल यशवीर और गौरव ने मारवाड़ पुलिस चौकी पर बुलाकर 9 हजार रुपये नगद ले लिए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
एसपी ने क्या कहा?
हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया. जिसके बाद पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया.
ADVERTISEMENT