हमीरपुर: महिला पहलवान ज्योति ने पुरुष कुश्तीबाज को 14 सेकंड में उठाकर पटका, वीडिया वायरल
आमिर खान की फिल्म दंगल का एक मशहूर डायलॉग है कि ‘म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के’. पहलवान ज्योति ने हमीरपुर के एक अखाड़े…
ADVERTISEMENT
आमिर खान की फिल्म दंगल का एक मशहूर डायलॉग है कि ‘म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के’.
पहलवान ज्योति ने हमीरपुर के एक अखाड़े में इस डायलॉग को हकीकत में उतार कर दिखा दिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
हमीरपुर में सिर्फ 14 सेकंड में महिला पहलवान ज्योति ने पुरुष पहलवान को धोबी पछाड़ दावं से चित कर दिया.
इस कुश्ती प्रतियोगिता का वीडियो अब वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
हमीरपुर के बेवर कस्बे में मंगलवार को आयोजित दंगल में ज्योति पहलवान की एक दूसरे पहलवान से भिड़ंत हुई थी.
इस कुश्ती को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी.
ADVERTISEMENT
मात्र 14 सेकंड में ज्योति पहलवान ने फिल्म दंगल स्टाइल में दावं मार कर पुरुष पहलवान को चित कर कुश्ती जीत ली.
ADVERTISEMENT