ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने सोमवार को एक अवैध हुक्का बार पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में अवैध शराब और हुक्का बरामद हुआ. मौके से पुलिस ने 25 लड़के और लड़कियों को हिरासत में लिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के अंसल प्लाजा मॉल में ल्युसिफर नाम के कैफे की आड़ में अवैध हुक्का बार चल रहा है. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद एसीपी और एडिशनल डीसीपी के देखरेख में एक टीम का गठन किया है. टीम ने मौके पर जाकर छापेमारी की तो उनके होश उड़ गए. छापेमारी के दौरान पुलिस को कैफे के अंदर से भारी मात्रा में शराब और हुक्का बरामद हुआ. पुलिस ने बताया कि बार का संचालक मौके से फरार है, उसकी तलाश की जा रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर